Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा में मिलाएं ये खास चीज, ब‍िना मेकअप दमकेगा चेहरा

कुदरती न‍िखार पाने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल के फेस पैक की मदद से आप बिना मेकअप अपने स्किन पर ग्लो पा सकती हैं. इसके लिए आपको इस होममेड एलोवेरा फेस पैक में इन दो चीजों को मिलाना है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Beauty Tips: होममेड फेस पैक से पाएं कुदरती न‍िखार
नई दिल्ली:

कई औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन की कई समस्याओं का इलाज है. लंबे समय से सौंदर्य प्रसाधन के रूप में एलोवेरा (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल किया जाता रहा है. हर तरह की स्किन के लिए एलोवेरा जेल अनुकूल माना जाता है. आप कई तरह से एलोवेरा का प्रयोग कर के अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकते हैं. सर्दियों में आप एलोवेरा जेल को होममेड फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. ठंड में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में आप घर बैठे ही एलोवेरा जेल से फेस पैक तैयार कर सकती है, जिसे आप रोजाना इस्तेमाल आप चेहरे का नूर बढ़ा सकती हैं. ये आपके चेहरे से टैन को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बना सकता हैं. आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने की तरीका. 

Photo Credit: istock

एलोवेरा में हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग जैसे गुण होते हैं, जो स्किन को हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणों से बचाव करते हैं. कुदरती न‍िखार पाने के लिए औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल के फेस पैक की मदद से आप बिना मेकअप अपने स्किन पर ग्लो पा सकती हैं. इसके लिए आपको इस होममेड एलोवेरा फेस पैक में इन दो चीजों को मिलाना है.

Photo Credit: istock

फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री 

  • एलोवेरा जेल.
  • शहद.
  • हल्दी.

फेस पैक बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल लेना है.
  • इसके बाद इसमें शहद की कुछ बूंदें मिलानी हैं.
  • उसके बाद चुटकी भर हल्दी डालकर इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लेना है.
  • जब तीनों सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें.
  • 10 मिनट बाद जब पैक अच्छी तरह से सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें.
  • इस फेस पैक का आप चाहें तो रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ही हफ्तों में आपके चेहरे की चमक दुगनी बढ़ जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari