बारिश में भीगने से खुजली और घमौरियां हो जाती हैं ठीक? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Rain Bathing: अक्सर बच्चे और उनके पेरेंट्स मानसून की बारिश में भीगना पसंद करते हैं, इसके पीछे कई तरह के तर्क भी दिए जाते हैं. जिनमें कहा जाता है कि बारिश में भीगने से कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दिल्ली-एनसीआर में जमकर बादल बरस रहे हैं और लोग मानसून का मजा ले रहे हैं. खासतौर पर बच्चों के लिए ये बारिश काफी मजेदार होती है, क्योंकि तेज बारिश के शॉवर में नहाने के लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना जाता है कि बारिश में भीगने से खुजली और फोड़े फुंसी ठीक हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि इसे लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं और क्या वाकई बारिश में नहाना फायदेमंद होता है?

बारिश में नहाने के नहीं हैं नुकसान!

ज्यादातर लोग गर्मियों में ही बारिश का मजा लेते हैं, घर के अंदर गर्मी सताती है तो वो बाहर जाकर बारिश से राहत पाते हैं. भीगने के बाद घर आकर नहाते भी हैं और फिर आराम करते हैं. कई पेरेंट्स भी अपने बच्चों के साथ बारिश का आनंद लेते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बारिश में नहाना नुकसानदायक नहीं है. 

महीने में दो बार आ रहे हैं पीरियड्स तो तुरंत कर लें ये काम, इस घरेलू नुस्खे से मिलेगा आराम

Advertisement

बारिश के पानी से नहाना कैसे फायदेमंद?

आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रताप चौहान ने बताया कि बरसात में बारिश में नहाना कुछ हद तक फायदेमंद हो सकता है. इससे खुजली की समस्या कुछ हद तक ठीक होती है. हालांकि कुछ लोगों को ऐसा करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आपको जल्दी जुकाम या फीवर आता है और आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो आपके लिए बारिश में भीगना खतरनाक हो सकता है. इससे फ्लू का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि लोग लगातार आधे घंटे तक खुली हवा में भीगते हैं.  

Advertisement

इन चीजों का होता है खतरा

डॉक्टर ने बताया कि बरसात में भीगने पर कुछ लोगों को त्वचा में जलन, घमौरियां या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ये सामान्य इसलिए है. क्यूंकि हम अक्सर भी͏गने के बाद खुद ͏को ͏अच्छे͏ से नहीं सुखाते या लंबे͏ समय तक गीले कपड़े पहनते हैं. आयुर्वेद में यह बात कही गई है͏ कि ͏जब त्वचा लंबे वक्त तक नम रहती है तो रोम छिद्र बंद हो सकते͏ हैं. जिससे त्वचा का संतुलन बिगड़ जाता है और ͏परेशानी शुरू हो͏ती हैं. मौसम में हवा में नमी वैसे ही͏ ज्यादा होती. ऊपर से अगर शरीर͏ का पसीना पूरी तरह सूख न पाए͏ तो चिपचिपापन और गंदगी जमा होती है जो आगे चलकर संक्रमण ͏का ͏कारण बन सकती है. हालांकि ऐसी ͏स्थिति से बचे र͏हने के लिए बहुत कठिन उपायों की जरूरत नहीं पड़ती है. 

Advertisement

बारिश में नहाने के बाद करें ये काम

बारिश में भीगने͏ के बाद शरीर को ͏ठीक से सुखा लेना चाहिए. इसके बाद साफ औ͏र सूखे कपड़े पहन͏ना और न͏हाने वाले पानी में ͏कभी͏-कभी नीम की पत्तियां या ͏ह͏ल्की फिटकरी डालकर स्नान करना फायदेमंद हो सकता है. कुछ लोग चंदन या गुलाब जल का इस्ते͏माल ͏करते हैं, जो ठंडक पहुंचाती है और राहत ͏देती हे.͏ अगर थोड़ी सी सफाई रखी जाए तो आप इस मौसम के खूब मजे ले सकते हैं और इससे आप और आपका परिवार कभी भी बीमार नहीं पड़ेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mussoorie-Rishikesh से लेकर Nainital जाने वाले ध्यान दें! बिना Registration नहीं मिलेगी Entry
Topics mentioned in this article