अगर लगाएंगे सही तेल तभी बालों का झड़ना होगा बंद और कमर तक लंबे होंगे बाल, ये ऑयल ट्राई करके देखिए

fast hair growth oil : क्या आप भी अपने छोटे बालों से परेशान हैं और लंबे घने बाल चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं 7 ऐसे तेल जो आपके बालों की ग्रोथ को दोगुना कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
5 oils for hair growth : आप अपने साधारण आए तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर भी लगा सकते हैं.

Best Oil For Hair Growth: लंबे, घने, खूबसूरत, मुलायम, चमकदार बाल भला कौन नहीं चाहता. लंबे बाल तो महिलाओं की खूबसूरती होते हैं और हर महिला चाहती हैं कि उनके बाल लंबे (Long Hair) और लहराते हुए नजर आए. लेकिन धूल मिट्टी, प्रदूषण, (Pollution) अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान में कमी के कारण आजकल बाल सबसे ज्यादा परेशानी झेलते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसी कारण महिलाएं छोटे-छोटे बाल रखने लगी हैं. लेकिन अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल कमर तक लंबे हो, लहराते रहें और इनमें नेचुरल शाइन हो, तो हम आपको बताते हैं सात ऐसे तेल (Hair Oil) जो हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

लैवेंडर ऑयल 
लैवेंडर तेल में एंट्री माइक्रोबॉयल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है. जिन लोगों की ड्राई स्कैल्प होती है उन्हें अपनी स्कैल्प पर लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लगानी चाहिए. आप अपने साधारण आए तेल में लैवेंडर ऑयल मिलाकर भी लगा सकते हैं.

रोजमेरी ऑयल 
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है, इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को अंदर से मजबूत करते हैं और बालों की ग्रोथ में बढ़ावा देते हैं. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं.

Advertisement

टी ट्री ऑयल 
टी ट्री ऑयल न सिर्फ आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है, बल्कि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो स्कैल्प को हेल्दी रखती है और हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देती है.

Advertisement

ऑलिव ऑयल 
ऑलिव ऑयल यानी कि जैतून का तेल भी बालों के ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचते हैं और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देकर इन्हें लंबा और घना बनाते हैं.

Advertisement

थाइम ऑयल 
थाइम तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स पाया जाता है, जो स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाता है और बालों की हेयर ग्रोथ में बढ़ावा देता है. इसे अन्य तेल के साथ मिलकर आप अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं.

Advertisement

कैस्टर ऑयल 
कैस्टर ऑयल यानी कि अरंडी के तेल में हेल्दी फैटी एसिड, फॉलिक एसिड पाया जाता है. इसमें विटामिन ए और मिनरल्स भी पाए जाते हैं, जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और बालों को लंबा और घना करते हैं.

नारियल का तेल 
यह सबसे आम तेल है, जो बालों की ग्रोथ में बढ़ावा देता है और नारियल का तेल लगभग हर घर में मिल जाता है. ना सिर्फ बालों में नारियल का तेल लगाने से बल्कि नारियल के तेल का सेवन करने से भी बाल मजबूत और लंबे होते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article