Baby Habits: आप अक्सर बच्चों (Kids) को चीजें फेंकते देखा होगा, फिर चाहे वो खिलौने हो, खाना हो या फिर उसके आसपास मौजूद कोई सामान. ये बच्चों में पाई जाने वाली सबसे आम आदत है. ये आदत हर किसी दूसरे बच्चे में आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन बच्चों में चीजों को फेंकने की ये आदत तब तक समान्य है, जब तक उनके व्यवहार में कुछ बदलाव नहीं आता. वहीं, अगर ये व्यवहार पैटर्न बन जाये तो समझ लीजिये मामला गंभीर है. देखा जाये तो शुरूआत में जब बच्चा किसी सामान को फेंकता है तो उसकी इस आदत को उसके मानसिक और शारीरिक विकास से जोड़ा जाता है, लेकिन अगर ये उसके व्यवहार (Behavior) में शामिल हो जाए मतलब उसके लिए हमेशा का हो जाये तो इस आदत को छुड़वाना बहुत जरूरी है. कहते हैं जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता, वैसे-वैसे उसकी आदतें और सीखने की क्षमता बढ़ती जाती है. एक तरह से कहा जाये तो उसका मोटर स्किल पहले से बेहतर होता जाता है. उदाहरण के तौर पर चीजों को फेंकना या फिर लोगों पर हाथ उठाना आदि. वैसे तो माता-पिता के लिए छोटे बच्चों द्वारा किया गया ये व्यवहार बेहद सामान होता है, उनको लगता है कि यह बच्चे की अपनी भावना व्यक्त करने का एक तरीका है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, इसके पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं.
बच्चों के चीजें फेंकने के पीछे हो सकते हैं ये कारण
आनंद के लिए (Just For Fun)
अक्सर बच्चे (Children) खेल-खेल में बोर होने लगते हैं, ऐसे में वे अपने एंटरटेनमेंट (Entertainment) के लिए खिलौने को कई तरीके से खेलने (Play The Toy) की कोशिश करते हैं, इस बीच वे खिलौनों को फेंकने भी लगते हैं. अगर इसमें उन्हें मजा आने लगे तो वो इसे कई बार दोहराते भी हैं.
अटेंशन के लिए (For Gaining Attention)
कई बार बच्चे खेलते रहते हैं और हम ये सोचकर अपने काम पर ध्यान देने लगते हैं कि बच्चा खेलने में बिजी है या फिर उसका मन लग रहा है, लेकिन कई बार बच्चे आपसे अटेंशन भी चाहते हैं, इसलिए वो कुछ ना कुछ करते रहते हैं जैसे- चीजों को फेंकना. वे इसलिए ऐसे करते हैं, ताकि आपका उन पर ध्यान जाये. आप उसके साथ खेलें.
जिज्ञासा को होना (Due To Curiosity)
वैसे बच्चों में कई प्रकार की जिज्ञासा भरी होती है और वो हर एक चीज प्रयोग से ही सीखते हैं. चीजों को फेंकने में उनकी काफी दिलचस्पी होती है और यही कारण होता है कि वे अपने आसपास मौजूद चीजों को फेंकने लगते हैं. कई बार वो सामान फेंकने के बाद ये देखते हैं कि उसमें क्या बदलाव हुआ. इसी की मदद से बच्चे में चीजों के बारे समझ बढ़ती है.
आवाज पसंद होने के कारण (Sound Attracts Him)
जब कोई चीज जमीन से टकराती है तो उससे आवाज निकलती है. उसी आवाज को बार-बार सुनने के लिए भी बच्चे चीजों को एक से ज्यादाबार फेंकते हैं.
इमोशन दिखाने के लिए (To Express Emotions)
बच्चे अपनी बात आसानी से नहीं कह पाते, ऐसे में वे तरीके खोजते हैं जैसे- चीजों को फेंककर अपने इमोशन को व्यक्त करना, उनके लिए आसान होता है. इसके अलावा भूख लगने पर या फिर गुस्सा आने पर भी वो इस तरीके का व्यवहार कर सकते हैं.
समझ की कमी (Lack Of Understanding)
किसी चीज का इस्तेमाल कैसे करना है, इस बात की समझ बच्चों में नहीं होती और इसी नासमझी में वो चीजों को फेंकता है. कभी कभी बच्चे देखकर भी वैसा ही करते हैं.
बच्चे को कैसे करें कंट्रोल ( How To Control Toddler/Kid)
बच्चे की चीजों को फेंकने की आदत को एक समय के बाद कंट्रोल किया जाना बेहद जरूरी है. इसके लिए पैरेंट्स को भी सख्त बनने की जरूरत है .
बच्चे को कैसे करें कंट्रोल ( How To Control Toddler/Kid)
- फेंकने से होने वाले रिजल्ट बारे में बच्चों को बताएं.
- बच्चों के लिए नियम जरूर बनाएं.
- बच्चों को विकल्प दें ताकि उनके अंदर डर बना रहे.
- जब बच्चा अच्छा काम करें तो उसकी सराहना करें.
- अपने बच्चे के लिए रोल मॉडल बनें.
- बच्चा क्या चाहता है उसे भी समझने की कोशिश करें.
- अपने बच्चे को टेबल मैनर्स सिखाएं.