तीज में हाथ और पैरों में लगाएं आलता के ये लेटेस्ट डिजाइंस, सोलह सिंगार में लग जाएंगे चार चांद

सावन का महीना कई मायनों में बहुत खास होता है यही वो महीना है जब महिलाएं सोलह श्रृंगार कर तैयार होती हैं. फिर से लेकर पैरों तक महिलाएं श्रृंगार करती हैं. हाथों में मेहंदी सजती है और पायल बिछिया के साथ पैरों की सुंदरता और बढ़ाने के लिए पैरों में आलता लगाया जाता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन लेटेस्ट डिजाइंस के फोटोज और वीडियोज़ से आप अपने हाथों और पैरों को सजा सकते हैं.
नई दिल्‍ली:

सावन का महीना कई मायनों में बहुत खास होता है यही वो महीना है जब महिलाएं सोलह श्रृंगार कर तैयार होती हैं. फिर से लेकर पैरों तक महिलाएं श्रृंगार करती हैं. हाथों में मेहंदी सजती है और पायल बिछिया के साथ पैरों की सुंदरता और बढ़ाने के लिए पैरों में आलता लगाया जाता है. आलता लगते ही हाथों और पैरों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं. आलता पैरों पर जितना सुंदर लगता है उसे लगाना भी उतना ही शुभ माना जाता है. कई जगह आलता को महावर भी कहा जाता है. बदलते ट्रेंड के साथ महावर वही है लेकिन उसे लगाने के डिजाइंस बदल गए हैं.

लेटेस्ट ट्रेंड आजकल सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलता है तो फिर आलता के डिजाइन ढूंढने के लिए कहीं और जाने की क्या जरूरत. इंस्टाग्राम में आलता लगाने के नए और खूबसूरत डिजाइन आसानी से देखने को मिल रहे हैं. इंस्टाग्राम में sajawat_khuch_khasofficial अकाउंट में आरती के कई लेटेस्ट डिजाइंस देखने को मिल रहे हैं .आलता के इन लेटेस्ट डिजाइंस के फोटोज और वीडियोज़ की मदद से आप अपने हाथों और पैरों को ब्यूटीफुल और ग्रेसफुल तरीके से सजा सकती हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इन दिनों ट्रेन कर रहे आलता लगाने के लेटेस्ट डिजाइन की बात करें तो आप-

1. आलता को अपने दोनों पैरों में ब्रश से लगाकर आरती की लाइन के ऊपर ऐसे जिक जैक डिजाइन बना सकते हैं. साथ ही बीच में गोल डिजाइन आपके पैरों को कंप्लीट लुक देगी.

Advertisement

2. अगर आप अपने पैरों में पारंपरिक महावर की डिजाइन नहीं लगाना चाहते तो ये डिजाइन आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. इसे लगाने के लिए आप आलते की बहुत पतली और बारीक सी लाइन अपने दोनों पैरों पर बनाएं, और किसी पतली लकड़ी या सलाई से जिस तरह मेहंदी में फूल की डिजाइन बनाई जाती है उसी तरह अपने दोनों पैरों के साइड में आलते से ये फूल उतार दें. इस लगा कर देखें आपके पैर में कितनी जचती है.

Advertisement

3. इसके अलावा अगर आप अपने पैरों के बीच में भी बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है. इसे बनाने के लिए आप नॉर्मल आलते की डिजाइन पैरों में लगाकर पैरों के दोनों तरफ खींची गई लाइंस को बीच में दो लाइन बनाकर जोड़ सकते हैं. साथ में गोल टिप्पा रखकर इस डिजाइन को परफेक्ट लुक दे सकते हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article