Amazon Sale 2021: इस फेस्टिवल नन्ही परियों को दें ये खास तोहफा, ₹739 से शुरू हैं ये खूबसूरत लहंगा-चोली

Amazon Festival Sale: आपकी लाडली राजकुमारी के लिए हमने चुने हैं कुछ खूबसूरत लहंगा-चोली के सेट, जिन्हें पहन वो भी दिखेंगी अपनी फेवरिट परी की तरह ही खूबसूरत. इसके लिए आज ही उठाएं अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2021) का फायदा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Amazon Sale 2021: नन्ही परियों के लिए खूबसूरत लहंगा-चोली
नई दिल्ली:

Amazon Great Indian Sale: चाहे कोई बर्थडे पार्टी हो या अन्य कोई खास पार्टी, इस लहंगा-चोली सेट में आपकी बिटिया रानी खूब जचेगी. त्योहारों के समय में हर कोई ट्रेडिशनल कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करता है. यहां हम 12 साल तक की लड़कियों के लिए लेकर आये हैं बेहद खूबसूरत लहंगा-चोली (Lehenga Choli For 12 Year Girl), जिसे आप अपनी बेटी के लिए खरीद सकतें हैं. अगर उसका बर्थडे आ रहा है तो उस पर भी आप उसे यह लंहगा गिफ्ट कर सकते हैं, तो देर किस बात की. आज ही अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2021) का फायदा उठायें. इनमें आपको बढ़िया फैब्रिक के लहंगे मिल रहे हैं, जिन्हें पहनकर आपकी बेटी अनकंफर्टेबल फील नहीं करेगी. ये देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, जिन्हें किसी भी खास अवसर पर कैरी किया जा सकता है.

नेवी ब्लू कलर का ये लहंगा चोली सेट आपकी बेटी के ऊपर खूब खिलेगा. वहीं, साथ में है ये ऑरेंज कलर का कंट्रास्ट, जो काफी खिल कर दिखता है. यह राउंड पैनल फॉइल प्रिंट लहंगा चोली है, जिसमें आपको दुपट्टा भी मिल रहा है. इसका फॉईल प्रिंट ब्लाउज, राउंड नेक और स्लीवलेस डिटेलिंग में है. सिल्क ब्लेंड फैब्रिक का ये लहंगा है और उसका दुपट्टा पॉलिक्रीप फैब्रिक का है.

राजस्थानी लुक देता ये लहंगा चोली दिखने में काफी सुंदर है. इसमें लहंगा और चोली दोनों अलग-अलग दिये जा रहे हैं. साथ ही इसमें दुपट्टा भी दिया जा रहा है. लहंगा चोली ऑरेंज कलर का है, जिस पर मल्टी कलर से प्रिंटिंग की गई है. वहीं आपको यलो कलर का प्लेन दुपट्टा बॉर्डर के साथ मिल रहा है.

Advertisement

ऑरेंज कलर कॉन्बिनेशन के साथ मिल रही यलो कलर की यह लहंगा चोली सिल्क ब्लेंड फैब्रिक में है, जिसका दुपट्टा पॉलीक्रीप फैब्रिक का है. यह रेडीमेड लहंगा-चोली (Lehenga Choli For 12 Year Girl) है, जिसे आपको सिलवाने बनवाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

ऑरेंज-ग्रीन कलर कॉन्बिनेशन का यह लहंगा-चोली आपकी बिटिया पर खूब लगेगा. इसमें लहंगा नेट फैब्रिक में दिया गया है और चोली सिल्क ब्लेंड जैक्वार्ड फैब्रिक में. वहीं चोली आपको राउंड नेक डिटेलिंग पर मिल रही है, जिस पर जैक्वार्ड वूवेन डिजाइन दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं