Amazon Sale 2021: भारी डिस्काउंट पर खरीदें Lehenga Choli, ₹5029 वाली सिर्फ ₹970 में, कहीं मौका छूट न जाये

Amazon Sale: होने वाली ब्राइड के लिए यहां मिल रही है शानदार लुक वाली लहंगा-चोली (Lehenga Choli For Bride). अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में आपको कई सारे लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे, जिसे पहनकर आप हूर की परी दिखेंगी. यहां आपको ब्राइडल और डिजाइनर दोनों लहंगे मिल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Amazon Sale 2021: अमेजन की बचत सेल, ₹970 में मिलेगी ₹5029 वाली Lehenga Chol
नई दिल्ली:

Amazon Bumper offers: त्योहार और आ रहे शादी के सीजन के लिए अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) लेकर आई है बंपर डिस्काउंट. यहां पर हम आपके लिए बढ़िया क्वालिटी के कंफर्टेबल फैब्रिक से बने हुए लहंगा चोली लेकर आए हैं. शादियों के इस आ रहे सीजन में यदि आपकी भी शादी होने जा रही है तो यहां आपके लिए बेस्ट डिजाइनर लहंगा-चोली (Lehenga Choli For Bride) का खास कलेक्शन तैयार है, जो किसी भी विशेष ऑकेजन पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं.

होने वाली ब्राइड के लिए यहां मिल रही है शानदार लुक वाली लहंगा-चोली (Lehenga Choli For Bride). अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में आपको कई सारे लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे, जिसे पहनकर आप हूर की परी दिखेंगी. यहां आपको ब्राइडल और डिजाइनर दोनों लहंगे मिल जाएंगे.

इस वेडिंग सीजन अगर आपके हाथ भी पीले हो रहे हैं तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) आपके लिए लेकर आई है फायदे का सौदा, जो आपको बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा. यह वेलवेट फैब्रिक का सेमी स्टिच्ड लहंगा चोली है. बता दें कि पूरे लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, इसके साथ ही ब्लाउज भी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जिसका दुपट्टा नेट फैब्रिक का है.

हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाली ये लहंगा-चोली (Lehenga Choli) रिंग सेरिमनी व विशेष ऑकेजन  के लिए  बेस्ट ऑप्शन है. इस पूरे लहंगे पर आपके लिए जरी वूवेन हैवी डिजाइन दिया गया है, जो आपके लुक को और उठकर दिखाएगा. वहीं, चोली पर जरी वूवेन वर्क दिया गया है. इस ब्लू लहंगे के साथ आपको पिंक कलर का कंट्रास्ट दुपट्टा दिया जा रहा है, जो लहंगे के साथ खिल कर दिखेगा. बता दें कि यह बनारसी सिल्क जैक्वार्ड फैब्रिक का लहंगा है.

घर में शादी हो या फिर कोई विशेष ऑकेजन हर जगह के लिए अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) लेकर आई है खास आउटफिट. आप चाहें तो इस सिल्क ब्लेंड पॉलिस्टर लहंगा-चोली (Lehenga Choli) को अपना बना सकते हैं. इसमें आपको येलो कलर का लहंगा और नेवी ब्लू कलर का चोली और दुपट्टा मिल रहा है. वहीं, दुपट्टे और ब्लाउज पर आपको वूवेन डिजाइनर वर्क दिया गया है. इस लहंगा-चोली को आप मैचिंग ज्वेलरी और हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!