कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट पर अमेजन दे रहा भारी छूट, खरीदने में न लगाएं देरी

अमेजन हर तरह के प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स लाया है, जिनमें कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

अमेजन की मच-अवेटेड सेल जारी है और ये 9 अगस्त तक जारी रहेगी. ऐसे में अमेजन हर तरह के प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स लाया है, जिनमें कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट भी शामिल हैं. किचन में जरूरत के सामानों को खरीदने में आप जरूर जेब पर बोझ को लेकर थोड़े चिंतित होंगे, लेकिन अमेजन आपकी इस प्रॉब्लम को काफी हद तक दूर कर सकता है. कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट पर 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे और वह आपके बजट में भी होंगे.

ये भी पढ़ें: Amazon Sale: वॉशिंग मशीन खरीदने का है प्लान, इन ऑफर्स पर डालें एक नजर

इन 6 कुकिंग वेयर और डाइनिंग सेट पर डालें एक नजर

1. Amazon Basic Ceramic Non-Stick Cookware Set:

12 पीस का ये कुकिंग वेयर सेट एलुमिनियम बेस्ड है और इनमें की गई कोटिंग क्लीनिंग में आसानी लाती है. साथ ही इनमें सिलिकॉन हैंडल्स हैं, जिनकी मदद से इन्हें पकड़ कर काम करना काफी आसान है. अमेजन पर ये करीब 65 फीसदी की छूट के साथ मिल रहा है.

आप इसे 4889 रुपये में खरीद सकते हैं.

2. Pigeon By Stovekraft:

ये भी एक नॉन-स्टिक कुकिंग वेयर सेट है, जिसमें कढ़ाई, तवा और पैन भी मौजूद है. इसकी 5 लेयर नॉन स्टिक वाली खूबी इसे बाकी प्रोडक्ट्स से काफी अलग बनाती है. 

Advertisement

इसे आप 2490 के बजाय 1099 रुपये में खरीद सकते हैं.

3. Cello Prima Induction Base Cookware Set:

एलुमिनियम बेस्ड इस सेट में कढ़ाई के साथ ग्लास वाला लिड (ढक्कन), डोसा पैन और बेहतरीन फ्राइंग पैन मौजूद है.

इसे आप 2599 के बजाय 1299 के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.

4. Prestige Omega Granite Aluminium Kitchen Set:

प्रेसटीज के इस सेट में तवा, कढ़ाई, पैन और मिल्क पैन मौजदू है. साथ ही इसे स्टाइलिश लुक भी दी गई है.

Advertisement

इसे आप बेस्ट ऑफर के साथ 2664 रुपये में खरीद सकते हैं.

5. Wonderchef Granite Non-Stick Casserole Set:

इस सेट की खासियत है कि इसके साथ दो साल की वारंटी भी आपको मुफ्त मिलेगी. हालांकि ये जल्दी से डैमेज नहीं होंगे, लेकिन इस खूबी के साथ आप बेफ्रिक हो कर इनका यूज कर पाएंगे. इस पर 38 फीसदी की छूट मिल रही हैं.

Advertisement

आप इसे 3699 रुपये में खरीद सकते हैं.

6. Amazon Brand Solimo Stainless Steel Set:

ये 100 फीसदी स्टेनलेस स्टील वाले प्रोडक्ट हैं. इसकी खासियत है कि ये इनमें खाना गर्म भी किया जा सकता है और इन्हें साफ करना भी काफी आसान है.

Advertisement

आप इसे महज 525 रुपये में खरीद सकते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article