हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस जोड़ी में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. खूबसूरती की मिसाल ऐश्वर्या राय और जूनियर बच्चन अभिषेक की शादी बॉलीवुड की उन शादियों में शामिल हैं जो चर्चा में बनी रहीं. इस जोड़े ने 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में शादी की थी. अपनी शादी की 15वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय के हाथ में अंगूठी पहनाते देखा जा सकता है.
शादी के समय की इस तस्वीर में ऐश्वर्या के हाथों में मेहंदी रची नजर आ रही है, साथ ही हाथों में लाल चूड़ियां भी सजी हैं. इसके साथ ही ऐश्वर्या ने कुछ डायमंड बैंगल्स भी पहन रखा है. वहीं अभिषेक भी शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, उनके हाथों में भी मेंहदी रची है. ऐश्वर्या राय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन को खाली छोड़ दिया, वहीं अभिषेक ने हार्ट इमोजी बना कर तस्वीर पर अपना रिएक्शन दिया.
मणिरत्नम की फिल्म गुरु के सेट पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच प्यार हो गया. 2007 में शादी करने से पहले उन्होंने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट किया. नवंबर में, ऐश्वर्या के जन्मदिन पर, अभिषेक ने वाइफ ऐश्वर्या की एक प्यारी सी तस्वीर उन्हें विश करने के लिए शेयर की थी. उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे वाइफी! होने के लिए धन्यवाद, आप. आप हमें पूरा करें, हम आपको प्यार करते हैं...।"
अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन ने ऐश्वर्या राय का जन्मदिन मालदीव में मनाया था. अपने बर्थडे पर ऐश्वर्या ने एक फैमिली फोटो भी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'आई लव यू फॉरएवर एंड बियॉन्ड.
बता दें कि ऐश्वर्या राय अगली बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पार्ट: वन में दिखाई देंगी, जो सितंबर में रिलीज़ होगी. अभिषेक बच्चन को आखिरी बार दासवी में देखा गया था और वह अगली बार बच्चन सिंह और गुलाब जामुन में दिखाई देंगे.