नितांशी गोयल चेहरे पर ग्‍लो के ल‍िए लगाती हैं यह होम रेमेडी, एक्‍ट्रेस का यह नुस्‍खा आप भी कर लें फटाफट फॉलो

Nitanshi goel fitness and beauty secrets: लापता लेडीज के जरिए बॉलीवुड में शानदार एंट्री करने वाली नितांशी गोयल ने हाल ही में अपना ब्यूटी सीक्रेट शेयर किया है. इसे आप भी फॉलो कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitanshi goel beauty secrets : नितांशी गोयल ले बताया अपनी खूबसूरती का राज.

Nitanshi goel fitness and beauty secrets: मशहूर फिल्म लापता लेडीज में शानदार रोल करके सुर्खियों में आई एक्ट्रेस नितांशी गोयल अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए आईफा का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीत चुकी हैं. नितांशी की उम्र अभी ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस के बल पर अच्छे अच्छों को टक्कर देती हैं. हाल ही में एक इवेंट में नितांशी से उनकी खूबसूरती और फिटनेस (nitanshi goelfitness secrets) को लेकर सवाल कि गए तो उन्होंने अपना एक खास ब्यूटी सीक्रेट (nitanshi goel beauty tips) भी शेयर कर दिया. उनके फैंस इस बात को लेकर खुश हैं कि नितांशी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं. चलिए जानते हैं कि नितांशी ने किस तरह का ब्यूटी सीक्रेट (nitanshi goel beauty secrets) शेयर किया है.

नितांशी ने शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट (Beauty Secrets Of Nitanshi Goel)

  • नितांशी से पूछा गया कि अपने आपको खूबसूरत बनाए रखने के लिए वो कौन सी होम रेमेडी यूज करती हैं. इस पर नितांशी ने कहा कि उन्होंने अभी हाल ही में एक ट्रिक सीखी है जिसे वो यूज कर रही हैं. इसके बाद नितांशी ने कहा कि 
  • एक टमाटर लीजिए, उसको आधा काट लीजिए. 
  • अब टमाटर के आधे हिस्से पर थोड़ी सी चीनी डालें और उसे चेहरे पर मसाज करें. 
  • इस मसाज से उनको काफी फायदा मिल रहा है. 
  • उन्होंने कहा कि ये गजब की ट्रिक है और इसलिए वो सबके साथ शेयर कर रही हैं. 
  • यूं भी टमाटर को आयुर्वेद में स्किन केयर के लिए अच्छा बताया गया है.

योगा पर विश्वास करती हैं नितांशी गोयल (Yoga Benefits)

नितांशी ने कहा कि फिट रहने के लिए वो योगा करती हैं. उन्होंने कहा कि वो रोज कुछ समय के लिए योगा करती हैं. अगर वो बिजी भी रहती हैं तो कुछ समय योगा के लिए जरूर निकाल लेती हैं. देखा जाए तो नितांशी को अभी एक्टिंग की दुनिया में लंबा सफर तय करना है. अपनी पहली ही फिल्म से ऑस्कर तक पहुंची नितांशी को फिट रहकर इस रेस में बने रहना है. 
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict BIG BREAKING: 9 मई तक Jammu Kashmir में सभी Education Centre रहेंगे बंद