Online खरीदती हैं लिपस्टिक तो इस बात का हमेशा रखें ध्यान वरना होंठों को पहुंच सकता है नुकसान

Tips to buy lipstick online : ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products) पर काफी अच्छे ऑफर आते रहते हैं. अगर आप लिपस्टिक खरीदने समय इस बात का ध्यान रखेंगी तो आप अपने लिए बेहतर लिप कलर खरीद सकेंगी, जो आपके होंठों को नुकसान भी नहीं पहुंंचाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
How to buy lipstick online : इन टिप्स से आप ऑनलाइन एकदम परफेक्ट लिपस्टिक अपने लिए खरीद सकते हैं.

Online Shopping Tips: आजकल कपड़े से लेकर जूते, बैग, बेल्ट, मेकअप प्रोडक्ट खरीदने के लिए लोग ई-कॉमर्स (e-commerce) वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, जो ना केवल अच्छे प्रोडक्ट ग्राहकों को देते हैं बल्कि इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलता है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम लिपस्टिक (lipstick) खरीदते हैं, तो कुछ ना कुछ 19-20 कमी रह जाती है. जिसके चलते लिपस्टिक का परफेक्ट शेप हमें नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम आपको बताते हैं ऐसी टिप्स जिससे आप ऑनलाइन एकदम परफेक्ट लिपस्टिक (online lipstick sale) अपने लिए खरीद सकते हैं.

लिपस्टिक खरीदते समय इन चीजों का रखें ध्यान  | tips to buy lipstick online

 अगर आप किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन लिपस्टिक खरीद रही हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन टोन का पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है.

अगर आपकी कूल टोन है तो आप पिंक, बैरी और मौर्व कलर की लिपस्टिक खरीद सकती हैं. वहीं वॉर्म या डार्क टोन पर ऑरेंज, ब्राउन, पीच और कोरल लिपस्टिक खूब अच्छी लगती है.

जब आप कभी भी ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदे हैं, तो इसमें कस्टमर्स के रिव्यू जरूर पढ़ें. उससे आप इसकी क्वालिटी और रेटिंग का पता लगा सकते हैं कि इस प्रोडक्ट को कितने लोगों ने पसंद किया है.

कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक, आईलाइनर, काजल, ब्लशर इन सभी चीजों को खरीदते समय ब्रांड का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि लोकल कंपनी की लिपस्टिक आपके होठों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.. 

ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते समय डिस्क्रिप्शन में जाकर आप इसके एक्सपायरी डेट जरूर देखें, क्योंकि अगर आप कोई भी एक्सपायर्ड लिपस्टिक खरीदते हैं तो यह आपकी स्किन और होठों के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

आजकल कई सारे डुप्लीकेटर ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं, जो 80 90% डिस्काउंट देते हैं. ऐसे में आप लालच में ना आए और हमेशा ओरिजिनल और सर्टिफाइड वेबसाइट से ही प्रोडक्ट खरीदें.

Advertisement

ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते समय इसके साइज का भी ध्यान रखें. आप पहले हमेशा ट्रायल पैक आर्डर करें और इसके बाद उसी शेड की बड़ी लिपस्टिक ऑर्डर कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला