अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani के 5 देसी लुक आपका मन मोह लेंगे, ये है कुछ जुदा वाला स्टाइल

जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करने के लिए पॉपुलर हैं. जॉर्जिया का वेस्टर्न लुक जहां फैंस के होश उड़ा देता है वही उनके इंडियन लुक से नजरें हटाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Giorgia Andriani के इन खूबसूरत इंडियन लुक्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
नई दिल्ली:

फेस्टिवल हो या फिर वेडिंग आपका ट्रेडिशनल लुक हर फंक्शन की जान होता है. ऐसे में अगर आप अपनी फ्रेंड या सिस्टर की वेडिंग ड्रेस फाइनल करने जा रही हैं या फिर किसी फेस्टिवल पर ट्रेडिशनल अटायर पहनने की प्लानिंग है तो एक बार अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani)के  ट्रेडिशनल लुक पर नजर जरूर डालें. जॉर्जिया एंड्रियानी बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करने के लिए पॉपुलर हैं. जॉर्जिया (Giorgia) का वेस्टर्न लुक जहां फैंस के होश उड़ा देता है वही उनके इंडियन लुक से नजरें हटाना मुश्किल है. तो अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को डिफरेंट और ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो जॉर्जिया एंड्रियानी के इन खूबसूरत इंडियन लुक्स इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट एलिगेंट लहंगा

जॉर्जिया एंड्रियानी के इस खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट एलिगेंट लहंगे पर जरा नजर डालिए. जॉर्जिया ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक के लिए शेवरॉन प्रिंट का लहंगा चुना है जिसका पोल्का डॉट और फ्लावर प्रिंट इस ड्रेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. अपने इस लहंगे के साथ जॉर्जिया ने ब्रॉलेट वी नेक लाइन ब्लाउज को पेयर किया है. ब्लाउज का ये लुक लहंगे को और भी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक दे रहा है. आप भी अगर हैवी लहंगा कैरी नहीं करना चाहती तो जॉर्जिया के इस इंडियन लुक को कॉपी कर सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

स्टाइलिश गोल्डन शिमरी साड़ी 

जॉर्जिया की ये झिलमिलाती गोल्डन शिमरी साड़ी अपने आप में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है. इस साड़ी को खूबसूरत दीवा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है. साड़ी पर किया सिल्वर वर्क इसे और भी एलिगेंट लुक दे रहा है.

Advertisement

Advertisement

कुछ खास है ये पर्पल ब्लैक साड़ी और स्टाइलिश ब्लाउज़

अपने ट्रेडिशनल लुक को वेस्टर्न लुक देने के लिए आप जॉर्जिया के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. जॉर्जिया ने इस तस्वीर में पर्पल ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की हुई है. इस साड़ी में सबसे अट्रैक्टिव लग रहा है उनका यूनीक ब्लाउज स्टाइल. सर्दियों में फुल स्लीव्स हाई नेक स्वेटर के साथ आप जार्जिया की तरह अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

बोट नेक ब्लाउज़ के साथ डिफरेंट स्टाइल साड़ी

जॉर्जिया ट्रेडिशनल लुक में कहर ढाती हैं. जॉर्जिया अपने इस ब्लू एंड व्हाइट साड़ी लुक में बहुत ही स्टाइलिश नजर आ रही हैं. बोट नेक ब्लाउज के साथ जॉर्जिया ने बहुत ही एलिगेंट तरीके से साड़ी को कैरी किया है. मेकअप की बात करें तो मैरून कलर की छोटी सी बिंदी और ग्रेसफुल मेकअप के साथ इस हसीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. 

पिंक ओर्गेंजा साड़ी है ग्रेसफुल

इन दिनों ओर्गेंजा साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. और इस  पर बना फ्लावर प्रिंट आपको एलिगेंट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक देने का काम करती है. जॉर्जिया की पिंक ओर्गेंजा साड़ी पर नजर डालिए. बहुत ही ग्रेसफुली जॉर्जिया ने इस साड़ी लुक को कैरी किया है. स्लीवलैस ब्लाउज के साथ जॉर्जिया ने अपनी साड़ी लुक को एलीगेंस में तब्दील कर दिया. साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP