प्रियंका चोपड़ा को अपने पार्टनर में चाहिए थीं ये 5 खूबियां, निक जोनस उनकी सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑडियो बुक ‘अनफिनिश्ड’ अपने बारे में कई चीजे शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वालिटिज चाहिए थीं और निक जोनास कैसे उन सभी उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा अपने पार्टनर में चाहती थीं ये खूबियां.

Priyanka Chopra Relationship: हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी से धूम मचा रहीं इंडियन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 18 जुलाई को अपना 41 वां बर्थडे मना चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्मों और इवेंट्स में अपने  फैशनेबल अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल सिटाडेल (Citadel) में अपने रोल से वो लोगों को दीवाना बना रही हैं. अपने बेहतरीन डांस मूव्स और एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली ये दीवा साल 2000 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने ऑडियो बुक ‘अनफिनिश्ड'अपने बारे में कई चीजे शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर (Life Partner) में क्या क्वालिटिज चाहिए थीं और निक जोनस कैसे उन सभी उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब रहे.

 प्रियंका चोपड़ा को पार्टनर में चाहिए थीं ये खूबियां  (Priyanka Chopra Desire With her Partner)

प्रियंका के अनुसार सबसे पहली खूबी जो उन्हें चाहिए थी वो थी ऑनेस्टी यानी इमानदारी. उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में फैमिली की वैल्यू करने की खूबी चाहिए थी. प्रियंका चाहती थीं कि उनका जीवनसाथी उनके प्रोफेशन को गंभीरता से ले, वो क्रियेटिव पर्सन हो और उनके साथ बड़े बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा भी करे. वो  चाहती थीं कि जीवनसाथी में उनके समान ही महत्वकांक्षा भी हो.

Advertisement
Advertisement

निक जोनस के साथ प्रियंका के रिश्ते की शुरुआत ऑनलाइन हुई थी. निक प्रियंका को उनके कामों की तारीफ के मैसेज भेजा करते थे. दोनों पहली बार ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में मिले थे. जल्दी ही प्रियंका को लगने लगा कि निक में वो सभी खूबियां हैं जो देसी गर्ल अपने पार्टनर में चाहती हैं. बिलकुल ऐसा ही निक को भी महसूस होता था. निक ने अपने घुटनों के बल बैठकर प्रियंका से पूछा था-क्या तुम सचमुच रियल हो. क्या तुम हमेशा के लिए मेरी होना पसंद करोगी. इसके बाद की बातें हम सभी को पता हैं. इस पॉवर कपल ने एक दिसंबर 2018 में जोधपुर में शादी कर ली.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला