ये हैं Urfi Javed के 5 स्टनिंग साड़ी लुक, आप भी कुछ इस तरह कर सकती हैं कैरी

Urfi Javed अपने वेस्टर्न लुक से कहर बरपाती हैं लेकिन उनका साड़ी लुक भी बिजलियां गिराने का काम करता है. तो अगर आप अपने साड़ी लुक को डिफरेंट और मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो उर्फी (Urfi Javed) के इन 5 बेस्ट साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आइए आपको बताते हैं Urfi Javed के कुछ सिजलिंग और ग्लैमरस साड़ी लुक जो आप भी कर सकती हैं कॉपी.
insta/urf7i

Urfi Javed Fashion : टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी अपने अतरंगी और यूनीक फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. Urfi Javed उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी है जो अपने स्टाइल से एक फैशन स्टेटमेंट सेट करती हैं. वैसे तो उर्फी अपने वेस्टर्न लुक से कहर बरपाती हैं लेकिन उनका साड़ी लुक भी बिजलियां गिराने का काम करता है. तो आइए आपको बताते हैं Urfi Javed के कुछ सिजलिंग और ग्लैमरस साड़ी लुक जो आप भी कर सकती हैं कॉपी.

एलिगेंट हैं येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी 

तस्वीर में उर्फी (Urfi Javed) ने फ्लोरल प्रिंट वाली सिंपल लाइट येलो साड़ी पहनी हुई है. अपने इंडियन लुक को उर्फी ने अपने साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल से वेस्टर्न लुक दिया है. साड़ी के साथ उर्फी ने डीप नेक लाइन स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है जो उनके इस ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बना रहा है. उन्होंने मेसी बन, चोकर नेकपीस और मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया.

रेड एंड व्हाइट साड़ी लुक में उर्फी ने ढाया कहर

 साड़ी कैरी करने का तरीका आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है. अगर आप साड़ी में भी स्टनिंग और ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये स्टाइल बेस्ट है. अपने इस लुक में उर्फी ने रेड एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी हुई है. डार्क रेड स्लीवलैस नॉट डीप नेक लाइन ब्लाउज में उर्फी कमाल लग रही हैं. अगर आपकी भी कर्वी बॉडी है तो आप उर्फी की तरह लो वेस्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं. देखने में ये साड़ी लुक बहुत ही ग्लैमरस लगता है.

ब्रालेट ब्लाउज़ देगा सिज़लिंग लुक

तस्वीर में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने नेवी ब्लू साड़ी में टील ब्लू ब्रालेट ब्लाउज़ कैरी किया है. सिंपल सी साड़ी को भी जिस स्टाइल के साथ उर्फी ने ड्रैप किया है वो उनके इस ट्रेडिशनल लुक को सिज़लिंग बना रहा है.

Advertisement

हैवी ब्लाउज़ विद प्लेन साड़ी

फैशन वर्ल्ड में रोज नए बदलाव आते हैं. इन दिनों प्लेन साड़ी विद हैवी वर्क ब्लाउज ट्रेंड में है. इस ट्रेंड को बहुत तेजी से उर्फी जावेद (Urfi Javed) आगे बढ़ा रही हैं. उर्फी अपने इस लुक में बिजलियां गिरा रही हैं. प्लेन लाइट ब्राउन कलर की साड़ी के साथ उर्फी ने गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी स्लीवलैस ब्लाउज कैरी किया है.साड़ी के पल्ले को फोल्ड कर के डाला गया है जो इस लुक को ग्लैमरस बना रहा है.

Advertisement

प्लेन ब्लाउज विद फ्लॉवर प्रिंट साड़ी

उर्फी जावेद अख्तर (Urfi Javed) अपने साड़ी लुक में फ्लॉवर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. फ्लावर प्रिंट साड़ी ग्लैमरस दिखने के साथ-साथ बहुत ही एलिगेंट लुक देती है. उर्फी के इस साड़ी लुक पर जरा नजर डालिए. पीच कलर की फूलों के प्रिंट वाली इस साड़ी के साथ उर्फी ने डार्क पिंक कलर का स्लीवलैस ब्लाउज पहन रखा है जो उनके लुक को डिफरेंट और यूनीक बना रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Mokama Case पर क्या बोले Sachin Pilot? | Dularchand Yadav | Anant Singh