Hairstyle Trends For 2022 : 5 शानदार हेयरस्टाइल ट्रेंड जो 2022 में रहेंगे हिट, आप भी करें ट्राई

अपने स्टाइल में भी आप कुछ नया ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने बालों के साथ न्यू एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है, जो हमारे मेकओवर का सबसे जरूरी हिस्सा है. एक न्यू हेयरकट हमारे कंप्लीट लुक को ही चेंज कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चलिए आपको बताते हैं कि इस नए साल में कौन से हेयर स्टाइल्स फैशन में हैं और बने रहेंगे.

नए साल में हम हर बार कुछ नया करने का संकल्प लेते हैं. जैसे अपनी लाइफस्टाइल में चेंज करना या कुछ नया अचीव करना. अपने स्टाइल में भी आप कुछ नया ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने बालों के साथ न्यू एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है, जो हमारे मेकओवर का सबसे जरूरी हिस्सा है. एक न्यू हेयरकट हमारे कंप्लीट लुक को ही चेंज कर देता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस नए साल में कौन से हेयर स्टाइल्स फैशन में हैं और बने रहेंगे.

बॉब कट
बिना किसी डाउट के हम ये कह कहते हैं कि बॉब कट पिछले साल काफी पॉपुलर रहा. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस स्टाइल को खूब फॉलो किया. इस साल भी ये हेयर स्टाइल फैशन में बना रहेगा. हां, इसके लेटेस्ट वर्जन में आप कई अलग-अलग तरह के कट्स देख सकते हैं. डिफरेंट लेंथ और कटिंग स्टाइल के साथ बॉब कट हेयर इन दिनों ट्रेंड में है.  

Advertisement
Advertisement

नेचुरल कल्ट कर्ल्स
कल्ट कर्ल पिछले कुछ समय से ट्रेंड में हैं. तापसी पन्नू और सान्या मल्होत्रा जैसी एक्ट्रेसेस अपने नेचुरल कर्ली हेयर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. ये स्टाइल इस साल भी खूब चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement

हाफ टाई अप हेयर
ये स्टाइल आपके पतले बालों को भी वॉल्यूम देता है, जिससे ये बाउंसी और घने नजर आते हैं. इसके साथ ही किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल ऐड करते के लिए ये हेयर डिजाइन परफेक्ट है. आफ अप, हाफ डाउन हेयर आपके बालों को बाउंसी दिखाने के साथ ही और ग्लॉसी लुक भी देता है. आप इस स्टाइल को कैजुअल वियर के साथ भी पेयर कर सकती हैं. 

मेसी लेयर्स
ये हेयर स्टाइल ऑल टाइम हिट है और हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा दिखता है. स्लीक कोर्सेट स्टाइल के साथ हो या कैजुअल स्ट्रीट स्टाइल लुक यह हेयरस्टाइल ट्रेंड इस साल हिट रहेगा. कैजुअल होने के साथ ही ये एक स्टाइलिश हेयर स्टाइल है.

टाइमलेस बैंग्स
चाहे आप साइड बैंग्स के फैन हों या क्लासिक बैंग्स पसंद आते हो ये क्लासिक हेयरस्टाइल इस साल भी ट्रेंड में है. बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी इसे खूब ट्राई करती हैं. आप इन सेलेब्स से सीखें कि 2022 में इस स्टाइल को और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. ये हेयर कट आपके लुक में ड्रैमेटिक टच ऐड करता है.

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose