डार्क अंडरआर्म्स को इन 5 घरेलू उपायों से बना सकते हैं साफ और सुंदर, इन बातों का रखें खास ख्याल

Dark underarms home remedies in hindi : अगर आप भी डार्क अंडरआर्म्स (Dark Underarms) के कारण परेशान है तो इन पांच सरल घरेलू उपचारों को आजमाना चाहिए. ये उपाय आपके अंडरआर्म्स के कालेपन को प्राकृतिक रूप से हल्का कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Dark Underarms को कम करने के लिए आपको इन पांच सरल घरेलू उपाय को ट्राई कर सकते हैं.

Dark underarms home remedies : गर्मी का सीजन आने वाला है और इस सीजन में ज्यादातर लोग बिना आस्तीन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार वे उन्हें खुलकर नहीं पहन पाते क्योंकि उनके अंडरआर्म्स काले (Dark Underarms) होते हैं, जो देखने में अच्छे नहीं लगते. और, यदि आपकी भी समस्या कुछ ऐसी ही है, तो आपको इन पांच सरल घरेलू उपचारों को आजमाना चाहिए. ये उपाय आपके अंडरआर्म्स के कालेपन को प्राकृतिक रूप से हल्का कर सकते हैं.

डार्क अंडरआर्म्स कम करने के घरेलू उपाए | How To Get Rid Of Dark Underarms


1. नींबू
नींबू को एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. नहाने से पहले आप इसे 1-2 मिनट के लिए डार्क एरिया पर लगाएं. इससे इनका रंग हल्का हो जाएगा. कुछ ही दिनों में इसका फर्क नजर आने लगेगा.

2. ऑलिव ऑयल
पुराने जमाने में महिलाएं अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करती थीं और आज भी यही करती हैं. एक चम्मच ब्राउन शुगर के साथ एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाए. इसे 1-2 मिनट स्क्रब करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे पानी से धो लें.


3. एपल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर (ACV) न केवल फैट को कम करता है बल्कि डेड सेल्स को भी हटाता है क्योंकि इसमें माइल्ड एसिड होते हैं जो नेचुरल क्लीनर्स होते हैं. बेकिंग सोडा को ACV के साथ मिलाए अपने आर्मपिट पर लगाएं. थोड़ी देर इसे सूखने के लिए छोड़ दे और फिर पानी से साफ करें.


4. नारियल का तेल
नारियल तेल को काफी उपयोगी माना जाता है. इसमें नेचुरल स्किन लाइटनिंग एजेंट, विटामिन ई होता है. बस नारियल के तेल से रोजाना अपने अंडरआर्म्स की मालिश करें और इसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें. 


5. बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा अंडरआर्म्स को हल्का करने के लिए काफी फायदेमंद है.  बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार अंडरआर्म्स पर लगाएं. पेस्ट लगाने के लिए कुछ देर बाद इसे धो लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Meta छंटनी, Oppo Reno 13 Series | Realme P3 Pro | Samsung Galaxy S-Series Leak | Gadgets 360 With TG