सामान्य ज्ञान क्या वाकई सामान्य होता, अगर हां तो दीजिए इन 20 सवालों के जवाब और जांचिए अपना सामान्य ज्ञान

यूपीएससी से लेकर बैंक, रेलवे, एसएससी की तमाम प्रवेश परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. कई बार इन प्रश्नों के जवाब हमारे पास नहीं होतें. तब सवाल उठता है कि क्या सामान्य ज्ञान के प्रश्न वाकई सामान्य होते हैं-

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Competitive Exam Question: सामान्य ज्ञान क्या वाकई सामान्य होता
नई दिल्ली:

Competitive Exam Question: यूपीएससी, बीपीएससी से लेकर बैंक, रेलवे, एसएससी की तमाम प्रवेश परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं. हालांकि सामान्य ज्ञान कहने को सामान्य ज्ञान है, इसका क्षेत्र काफी व्यापक है. सामान्य ज्ञान (General knowledge) को कुछ इस तरह समझिए, यह ज्ञान अमेरिकी के राष्ट्रपति चुनाव (America Presidential election ) से भारत में हुए पंचायती चुनाव (Panchayati elections) से भीहो सकता है. ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सामान्य ज्ञान को हल्के में ना लें.

BPSC 67th PT Exam Admit Card 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 802 पदों पर होगी भर्ती

सामान्य ज्ञान को सामान्य तरीके से अर्जित करने का सबसे आसान तरीका है, रोजाना एक से दो अखबार (Newspaper) को पढ़ा जाना. हालांकि आप एक अखबार भी रोज पढ़ते हैं तो बात बन सकती है. सामान्य  ज्ञान के प्रश्न कभी इतने सामान्य होते हैं कि यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तो आप पास कर जाते हैं लेकिन इंटरव्यू (Interview) में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न का जवाब नहीं दे पातें और छट जाते हैं. ऐसे में आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सही ढंग से हो सके इसके लिए हम आपके सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न लेकर आए हैं-

Advertisement

प्रश्न 1. भारत के किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?

प्रश्न 2. काठमांडू किस नदी के तट पर बसी है?

प्रश्न 3. मिशन इन्द्रधनुष का संबंध किससे है?

प्रश्न 4. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंधित है?- मिशन इन्द्रधनुष का संबंध किससे है?

प्रश्न 5. पंजाबी भाषा की लिपि कौन सी है ?

प्रश्न 6. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? 

प्रश्न 7. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?

प्रश्न 8. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? 

प्रश्न 9. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी? 

प्रश्न 10. हिंदुस्तानी संगीत का सबसे प्राचीन घराना कौन सा है?

प्रश्न 11. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

प्रश्न 12. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

प्रश्न 13. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

प्रश्न 14. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?

प्रश्न 15. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?

प्रश्न 16. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?

प्रश्न 17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

प्रश्न 18. ‘पंजाब केसरी' किसे कहा जाता है ?

प्रश्न 19. ‘इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया ?

प्रश्न 20. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?

Fist Personality Test: आपकी मुट्ठी में छुपी है आपकी पर्सनैलिटी, क्या आपको है पता?

Advertisement

IPPB Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने निकाली बंपर वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 3.5 लाख, आवेदन का तरीका जानें

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 20 हज़ार देने वाले का पता लगे, 20 करोड़ देने वाला छुप जाये

Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India