UPSC सीएसई प्रीलिम्स 2024 में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में एग्जाम पैटर्न को फिर से समझें 

UPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में जो उम्मीदवार पहली यूपीएससी की यह परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम पैटर्न को एक बार फिर से समझ लेना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC सीएसई प्रीलिम्स 2024 में अब एक हफ्ते से भी कम का समय
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाना है. आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैंय. यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, ऐसे में जो उम्मीदवार पहली यूपीएससी की यह परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम पैटर्न को एक बार फिर से समझ लेना चाहिए. 

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में दो पेपर होते हैं- पेपर-I और पेपर-II (सीएसएटी). पेपर-I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे होगा. जबकि पेपर-II दोपहर 2.230 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दोनों ही पेपर में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के दो पेपर होंगे और सेक्शन II के सब-सेक्शन (ए) में निर्धारित विषयों में अधिकतम 400 अंक होंगे. दोनों प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के होंगे और पेपर पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे. सीएसएटी के एग्जाम पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

Advertisement

SSC Phase 12 Admit Card: एसएससी फेज XII एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, अब जारी होगा एडमिट कार्ड 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर दो सेक्शन में विभाजित होता है- 

सेक्शन  1 (सामान्य अध्ययन) - भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और पारिस्थितिकी तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध.

सेक्शन 2 (सीएसएटी) - तर्क और विश्लेषणात्मक प्रश्न, पठन समझ और निर्णय लेने संबंधी प्रश्न.

नेगेटिव मार्किंग

यूपीएससी आईएएस परीक्षा पैटर्न 2024 में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. कोई उम्मीदवार किसी एक प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो उस प्रश्न के लिए एक तिहाई (0.33) अंक काट लिया जाएगा. यदि कोई उम्मीदवार किसी एक प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर चुनता है, भले ही उनमें से एक सही हो, तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा. किसी प्रश्न को अनुत्तरित छोड़ देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

सीएसई प्रीलिम्स स्क्रीनिंग 

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, जिसमें उत्तीर्ण होकर चयन प्रक्रिया के अगले राउंड में जाया जा सकता है. हालांकि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्यपरीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को उनकी अंतिम योग्यता निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज