सरकारी नौकरी के लिए ‘सिंगल जॉब एप्लीकेशन पोर्टल’ की तैयारी में सरकार, एक ही जगह करनी होगी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही नौकरी आवेदन पोर्टल बनाने पर काम शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Single Job Application Portal: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार युवाओं की परेशानी दूर करने के लिए एक ऐसे पोर्टल बनाने जा रही है जहां पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को जगह-जगह अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी. वह एक प्लैटफॉर्म पर अप्लाई कर पाएंगे जहां से उन्हें नौकरी आसानी से मिल सकेगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही नौकरी आवेदन पोर्टल बनाने पर काम शुरू कर दिया है.

सिंगल जॉब एप्लीकेशन पोर्टल क्या है?

उन्होंने कहा कि पोर्टल को बनाने के मकसद नौकरी चाहने वालों पर बोझ कम करना है ताकि वे कई प्लेटफार्मों (Single Job Portal) पर आवेदन करने से समय और एनर्जी बचा सके. नॉर्थ ब्लॉक में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में एक हाय लेवल बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने भर्ती प्रक्रिया को अच्छा करने और टेक्कनिकली सुधारों को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है.  कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने नौकरी चाहने वालों पर बोझ कम करने और कई प्लेटफार्मों पर आवेदन करने से उनका समय और ऊर्जा बचाने के लिए एक ‘सिंगल जॉब एप्लीकेशन पोर्टल ' बनाने का निर्देश दिया है. 

भर्ती परीक्षा अब 13 भाषाओं में

बाद में पीटीआई से बात करते हुए मंत्री ने कहा, "काम शुरू हो चुका है. हम समय रहते हुए तरीके से काम पूरा करने की कोशिश करेंगे. इससे नौकरी चाहने वालों को काफी मदद मिलेगी.  मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को 13 क्षेत्रीय भाषाओं तक विस्तारित करना एक अच्छा फैसला है, जो 2014 से  पहले हिंदी और अंग्रेजी तक सीमित था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-बैंक ऑफ इंडिया के 400 अप्रेंटिस पदों के लिए अभी करें रजिस्ट्रेशन, अभी करें अप्लाई, बंद होने वाली है एप्लीकेशन विंडो
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में लोकतंत्र पर उठे सवाल? राजशाही की बहाली की मांग पर हिंसा | Breaking News