WBPCS Exam 2022: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करें, परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी

WBPCS Exam 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जिक्यूटिव) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
24 मार्च तक आवेदन करें
नई दिल्ली:

WBPCS Exam 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जिक्यूटिव) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2022 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in.पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जिक्यूटिव) की प्रारंभिक परीक्षा मई 2022 में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर और भर्तियां की जाएंगी

कितनी होनी चाहिए उम्र

पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी को 21 साल से कम और 36 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क

इसके लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 210 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार ऑलाइन और ऑफलाइन दोनों में से किसी भी एक मोड में परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. ऑफलाइन मोड में शुल्क का भुगतान करने के लिए उम्मीदवारों को अपना चालान बेवसाइट से 24 मार्च तक जेनरेट करना होगा.

Advertisement

चयन की प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा दो भाग में होगी. एक भाग में लिखित परीक्षा और दूसरे भाग में पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा के भी दो भाग होंगे-एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगा. वहीं मुख्य परीक्षा यानी मेन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और कन्वेंशन दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को अंतिम राउंड यानी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

जरूरी बात

आवेदन की आखिर तिथि और परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में 1 अप्रैल से 7 अप्रैल 2022 तक आवश्यक सुधार कर सकते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan