WB Civil Service 2022: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन का आज है अंतिम दिन, शुल्क का भुगतान 7 अप्रैल तक कर सकेंगे

WB Civil Service 2022: डब्ल्यूबीसीएस एग्जाम 2022 का आयोजन पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जिक्यूटिव) और कुछ अन्य सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के कुल तीन स्टेज होते हैं-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन
नई दिल्ली:

WB Civil Service 2022: वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस (एग्जिक्यूटिव) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं और आवेदन करें. बता दें कि पीएनबी चालान के माध्यम से ऑफ़लाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल  2022 (आधिकारिक बैंकिंग समय तक) है. वहीं उम्मीदवार 8 से 14 अप्रैल 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

डब्ल्यूबीसीएस एग्जाम 2022 का आयोजन पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जिक्यूटिव) और कुछ अन्य सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के कुल स्टेज होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया जाएगा, हालांकि ये तिथि संभावित है और परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो. इसके साथ ही उम्मीदवारों को बंगाली पढ़ना-लिखना और बोलना आता हो. जिन उम्मीदवारों की मंदर टंग नेपाली है, उनके लिए बंगाली पढ़ना-लिखना और बोलना जरूरी नहीं है.

Advertisement

आयु सीमा

1 जनवरी तक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष और 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 210 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Barsana Holi Celebration: राधा रानी की नगरी में होली की धूम, देखें दुनिया की सबसे फेमस होली