Success Story of IAS officer Srushti Deshmukh: देश की सबसे कठिन माने जाने वाली यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करना कोई आसान काम नहीं होता. प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा को क्रैक करने का सपना लाखो की संख्या में उम्मीदवार देखते हैं. लेकिन उनमे से कुछ ही लोगों को सफलता मिल पाती है और उनका नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाता है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है बल्कि इसके लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. आज आईएएस सक्सेस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं ऐसे आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख की जिन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन को क्वालीफाई कर लिया था.
लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IAS officer Srushti Deshmukh: सोशल मीडिया पर लोगों को करती हैं प्रेरित
सृष्टि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 19 लाख फॉलोवर हैं. सृष्टि सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यूपीएससी परीक्षा से जुडी टिप्स शेयर करती रहती हैं और तरह-तरह के पोस्ट करके मोटीवेट करती रहती हैं. सृष्टि का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने के लिए सही रणनीतिक तकनीकों को अपनाना जरुरी है.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स पढ़ें और लोगों को इम्प्रेस करें
IAS officer Srushti Deshmukh: शिक्षा
सृष्टि के अनुसार अगर सही दिशा में तैयारी की जाए तो यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करना कोई मुश्किल काम नहीं है. बचपन से ही सृष्टि पढाई में काफी बेहतर थीं और पढाई के प्रति उनका विशेष रुझान था. सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था. 10वीं की परीक्षा में उन्होंने 10 CGPA और 12वीं की परीक्षा में 92.2 फीसदी अंक हासिल किया था.
ऐसे अन्य आईएएस ऑफिसर की सक्सेस स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IAS officer Srushti Deshmukh: पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्वालीफाई
सृष्टि ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर ली थी. सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 5वीं रैंक हासिल करके महिला उम्मीदवारों में प्रथम स्थान हासिल किया था. सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी इंजीनियरिंग के दौरान ही शुरू कर दी थी. तैयारी शुरू करने के दौरान ही उन्होंने निर्णय कर लिया था कि उनका पहला प्रयास ही अंतिम प्रयास होगा.