Uttarakhand Postal Circle Job: 10वीं पास के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस में निकली है भर्ती. जानें- कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पोस्ट ऑफिस
नई दिल्ली:

Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2021: उत्तराखंड पोस्टल सर्कल ने 581 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, सरकारी परिणाम में रुचि रखने वाले 10वीं पास उम्मीदवारों से उत्तराखंड पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

यहां पढ़ें जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख-   23 अगस्त 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021

फीस भरने की तारीख-   22 सितंबर 2021

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो.

आवेदन करने की तारीख

ग्रामीण डाक सेवक  (GDS) के 581 पदों के लिए भर्ती निकाली है. जानें- कैटेगरी वाइज कितने पदों पर निकली वैकेंसी.

UR- 317
EWS-57
OBC- 78
PWD-B-06
PWD-C-07
PWD (DE)-02
SC-99
ST- 15

जानें फीस

UR/OBC/EWS /पुरुष उम्मीदवार- 100 रुपये
SC/ST/ PWD/महिला उम्मीदवार- कोई फीस नहीं देनी होगी.
(फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. )

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार indiapost.gov.in और
appost.in/gdsonline पर  जाकर आवेदन कर सकते हैं.  बता दें, जॉब लोकेशन उत्तराखंड होगी.

कैसे होगाा सिलेक्शन

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: क्या आपको नयी आयकर व्यवस्था को अपना लेना चाहिए | NDTV Xplainer | Nirmala Sitharaman