Uttarakhand BRP-CRP Recruitment 2024: उत्तराखंड में बीआरपी, सीआरपी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड में बीआरपी, सीआरपी भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के कुल 955 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rojgarprayag.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती की सबसे खास बात है कि इसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं. सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए 10 प्रतिशत सीटे रिजर्व हैं. पिछले हफ्ते ही राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर इच्छुक उम्मीदवार सेवायोजना विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 29 जून से कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया मात्र दो हफ्ते चलेगी.
Uttarakhand BRP-CRP Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
उत्तराखंड शिक्षक भर्ती के जरिए राज्य में शिक्षकों के कुल 955 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें बीआरपी के 285 पद और सीआरपी के 670 पद शामिल हैं.
Uttarakhand BRP-CRP Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
उत्तराखंड बीआरपी पदों के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर या पीजी डिग्री होना जरूरी है. वहीं सीआरपी पद के लिए उम्मीदवार का 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में पीजी डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही उसके पास बीएड डिग्री के साथ-साथ सीटीईटी होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता हो.
UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High
Uttarakhand BRP-CRP Recruitment 2024: उम्र सीमा
उत्तराखंड बीआरपी-सीआरपी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. सेवानिवृत्त शिक्षकों की अधिकतम उम्र 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.