UPTET Result 2021: यूपी टीईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म, जानें चेक करने का तरीका

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश टीईटी का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट के दो दिन बाद आने की संभावना है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
2
नई दिल्ली:

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) का परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड 25 फरवरी को यूपीटीईटी परिणाम जारी कर सकता है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) दे चुके छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट के जारी होते ही उम्मीदवार अपना स्कोर वेबसाइट से देख सकेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 23 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया था.

यूपी टीईटी -2021 (UPTET-2021) के लिए कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें प्राथमिक स्तर पर 12,91,627 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,73,552 उम्मीदवार शामिल हैं. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 10,73,302 उम्मीदवारों (83.09 प्रतिशत) ने परीक्षा दी थी. जबकि निचले प्राथमिक स्तर पर 7,48,810 (85.72 प्रतिशत) उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इससे पहले UPTET-2021 को पिछले साल 28 नवंबर को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था, हालांकि इस साल परीक्षा 23 जनवरी के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी. UPTET 2021 की आंसर-की 27 जनवरी, 2022 को जारी की गई थी और उम्मीदवार एक फरवरी तक इसपर आपत्ति दर्ज करा सकते थे.  

UPTET परिणाम 2021: जानिए कैसे चेक करें

1.यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं

2.होमपेज पर उपलब्ध UPTET 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3.लॉगइन करें

4.अपना UPTET 2021 परिणाम देखें और सभी विवरण देखें

5.परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article