UPTET 2022 Notification: जल्द जारी होने वाला है यूपी टीईटी ऑफिशियल नोटिफिकेशन, देखें डिटेल्स

UPTET 2022 Notification: यूपी टीईटी नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां नोटिफिकेशन जारी होने की संभावित तारीख की जाँच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPTET 2022: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां नोटिफिकेशन जारी होने की संभावित तारीख की जांच कर सकते हैं.

UPTET 2022 Notification: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी भाग लेते हैं. इस वर्ष के लिए अभी तक नोटिस और परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की गई है और लाखो छात्र इसके जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही अधिकारीयों द्वारा आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

सरकारी बैंक में नौकरी का बंपर ऑफर, डायरेक्ट लिंक से ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

UPTET 2022: कब जारी होगा नोटिफिकेशन 

बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने के बार में कोई भी जानकारी नहीं दी है. पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन सितंबर या अक्टूबर में माह में जारी होते रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी टीईटी के साथ अन्य परीक्षा की तारीखें भी प्रभावित हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अक्टूबर के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. किसी भी तारह के अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है.  

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें

UPTET 2022: कौन भर सकेगा फॉर्म 

यूपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीद की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. ग्रेजुएट हो चुके या इसके समकक्ष डिग्री धारक उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यूपी टीईटी परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पेपर 1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1-5 तक पढ़ाने के योग्य बनते हैं और पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6-8 तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य बनते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते