UPSSSC Recruitment 2024: सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-3 के 200 पद पर निकली भर्ती, आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये

UPSSSC Recruitment 2024 New Notification: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) की दस्तक हो चुकी है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ नौकरियों निकाली जा रही हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती की अधिसूचना जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSSSC ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-3 के 200 पद पर निकली भर्ती
नई दिल्ली:

UPSSSC Recruitment 2024 New Notification: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) की दस्तक हो चुकी है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ नौकरियों निकाली जा रही हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नई भर्ती की अधिसूचना जारी की है. यूपीएसएसएससी ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क जमा करने की प्रारंभ करने की तिथि 15 फरवरी है. आवेदन फॉर्म यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन और शुल्क का भुगतान 6 मार्च 2024 तक कर सकेंगे. इस तिथि के बाद कोई आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार 6 मार्च से 13 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी कर सकेंगे.

IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है 

UPSSSC Recruitment 2024 : नोटिफिकेशन

UPSSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करना प्रारंभ होने की तिथिः 15 फरवरी 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन या शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 6 मार्च 2024 तक 

शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथिः 13 मार्च 2024 तक 

UPSSSC Recruitment 2024: पदों की संख्या

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन सहायक स्टोरकीपर के 199 पद और उत्तर प्रदेश पुलिस आवासा निगम लिमिटेडेट के नियंत्रणाधीन सहायक ग्रेड-तीन का एक पद . 

Advertisement

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

Advertisement

UPSSSC सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा 

सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (preliminary Eligibility Test-PET- 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इसलिए इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया हो. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में वास्तविक स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम या नकारात्मक अंक लाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

Advertisement

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

Advertisement

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी की इस भर्ती के लिए अनारक्षित या सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये शुल्क देना होगा. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को भी मात्र 25 रुपये देने होंगे.

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला