UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Notification 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. जबकि आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 1002 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी ने निकाली भर्ती, प्रोग्रामर के 216 पदों पर मौका, जरूरी योग्यता देखें
यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) के आधार पर उम्मीदवारों को फार्मास्युटिकल (आयुर्वेदिक) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रारंभिक क्वालीफाइंग परीक्षा 2023 में पूर्ण अंक या सामान्यीकृत अंक में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंकन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
UPPSC PCS Exam 2024: यूपी पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन
UPSSSC Recruitment 2024: कितनी देना होगा शुल्क
यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा.
यूपीएसएसएससी फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पद भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for UPSSSC Pharmaceutical Ayurvedic Posts Recruitment 2024
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, ‘Live Advertisements' पर क्लिक करें.
इसके बाद फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.