UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से हो रही शुरू, डिटेल देखें

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज, 28 जून, 2022 को यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 (UPSSSC PET 2022) के लिए नोटिफकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. लास्ट डेट और योग्यता के लिए आगे पढ़ें -

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने 28 जून, 2022 को यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 (UPSSSC PET 2022) अधिसूचना जारी कर दी है. पंजीकरण प्रक्रिया आज, 28 जून, 2022 से शुरू हो रही है, जो उम्मीदवार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2022 तक है. 

UPSSSC PET 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल या समकक्ष या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)

 उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 185 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 35 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान का नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथिया (Important Dates)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 28 जून, 2022

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई, 2022

आवेदन शुल्क में सुधार की अंतिम तिथि: 3 अगस्त, 2022
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration