UPSSSC Enforcement Constable Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 28,368 उम्मीदवार पात्र पाए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने प्रवर्तन कांस्टेबल परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबहसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. यूपीएसएसएससी इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल 477 रिक्त पदों को भरेगा.
यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने एक सूचना जारी करते हुए कहा कि सभी कैटेगरी अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए कटऑफ एक समान 46.90 रही है. वहीं दिव्यांजन श्रेणी के 62 उम्मीदवारों को चिंह्नित किया गया है.
यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा लिखित होगी. लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जिसके दो भाग होंगे. भाग-1 में सिलेबस के अनुसार उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं भाग-2 में कंप्यूटर प्रोफिशिएसी संबंधी सिलेबस से 50 प्रश्न होंगे, जिसमें 33% अंक यानी 17 अंक पाने वाले उम्मीदवारों को ही पास माना जाएगा. हालांकि भाग-1 नें प्राप्त अंकों के लिए आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगा और उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास करनी जरूरी है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी.