UPSC Topper 2023: इशिता किशोर ने हासिल किया फर्स्ट रैंक, क्वालिफाई करने को लेकर थीं कॉन्फिडेंट, पिता से मिली प्रेरणा 

यूपीएससी सीएसई 2022 में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा टॉपर रही हैं. इशिता का यूपीएससी में यह तीसरा अटेंप्ट हैं. अपनी सफलता पर इशिता ने कहा कि वह क्वालिफाई करने को लेकर आश्वस्त थीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC Topper 2023: इशिता किशोर ने हासिल किया फर्स्ट रैंक, क्वालिफाई करने को लेकर थीं कॉन्फिडेंट
नई दिल्ली:

UPSC Topper 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सिविल सेवा परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. उन्होंने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है. उसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं. इशिता ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में ऑनर्स किया है. अपनी सफलता पर इशिता ने कहा कि वह क्वालिफाई करने को लेकर आश्वस्त थीं लेकिन मेरिट सूची में शीर्ष पर आना उनके लिए आश्चर्य की बात थी. उन्होंने कहा, “मैं भारतीय प्रशासन सेवा (आईएएस) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता हूं. मैं बहुत खुश हूं.”

UPSC Civil Services Exam Result 2022: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे घोषित, CSE में इशिता किशोर ने किया टॉप

तीसरे अटेंप्ट में पास की परीक्षा

यूपीएससी सीएसई 2022 में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा टॉपर रही हैं. इशिता का यूपीएससी में यह तीसरा अटेंप्ट हैं. उन्होंने तीसरी बारी में यह परीक्षा न सिर्फ पास की है, बल्कि पहला रैंक पाया है. उन्होंने ट्विट में कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरे लिए वास्तव में क्या काम आया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैंने जो करने की कोशिश की, वह मेरी मुख्य परीक्षाओं पर अभ्यास करने, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखने, अखबारों से नोट्स बनाने और उन्हें संशोधित करने का काम था. मुझे लगता है कि उन सभी ने मिलकर मदद की. मैंने परीक्षा पास की." 

Advertisement

UPUMS Recruitment 2023: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर अप्लाई करने का मौका, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

पिता से मिली प्रेरणा

इशिता के पिता एयरफोर्स अधिकारी हैं. पिता का देश प्रेम और देश सेवा देख बचपन में ही उन्होंने ठान लिया था कि वह भी आगे चलकर ऐसा ही कुछ करेंगी. उन्होंने कहा कि यूपीएससी सीएसई 2022 की तैयारी उन्होंने घर से ही की है. इशिता ने कहा इस बार मैंने काफी मेहनत की थी और मुझे यकीन था कि इस बारे में परीक्षा पास कर लूंगी. 

Advertisement

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस 

टॉप 25 में 14 महिलाएं शामिल 

संघ लोक सेवा आयोग ने आज सीएसई परीक्षा 2022 के नतीजे जारी किए हैं. आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर 613 पुरुषों और 320 महिलाओं सहित 933 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. यूपीएससी सीएसई 2022 परिणामों के अनुसार, शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam