UPSC Result 2021:सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय इन्हें दिया, जानिए कौन हैं वे 

UPSC Result 2021: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services Examination-2021) में पहला स्थान हासिल करने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने कहा,'' उनकी सफलता का श्रेय उन सभी को जाता है जो मेरी यात्रा में शामिल थे, खासकर मेरे माता-पिता और वे दोस्त जिन्होंने मेरी सहायता की और मार्गदर्शन किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

UPSC Result 2021:सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर श्रुति शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया

नई दिल्ली:

UPSC Result 2021: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services Examination-2021) में पहला स्थान हासिल करने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया. सोमवार को श्रुति ने कहा, ''अत्यंत सहायक'' माता-पिता और दोस्तों ने उनकी इस यात्रा में मदद की दिल्ली में रहने वाली सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा शर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी और यह एक सुखद आश्चर्य है.

उन्होंने कहा, ''इसका श्रेय उन सभी को जाता है जो मेरी यात्रा में शामिल थे, खासकर मेरे माता-पिता और वे दोस्त जिन्होंने मेरी सहायता की और मार्गदर्शन किया. शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की और पिछले चार वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. वह जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) की छात्रा थीं.

आरसीए को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक जैसे वर्गों से संबंधित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

जामिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग अकादमी के 23 छात्रों ने परीक्षा पास की है. यूपीएससी द्वारा सोमवार को घोषित परिणाम के अनुसार कुल 685 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें ः UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा में सेकेंड रैंक पर रहीं अंकिता की इच्छा वुमन एंपावरमेंट पर काम करनी की 

UPSC Result 2021: महिलाओं के लिए कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहींं, गामिनी सिंगला ने कहा

UPSC Result 2021: सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 3 में तीन लड़कियां, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)