UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट हो गया है. इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

UPSC CSE 2024 Topper List: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट हो गया है. इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं. तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं. चौथे नंबर पर शाह मार्गी चिराग और पांचवे नंबर पर आकाश गर्ग हैं. इंटरव्यू 17 अप्रैल को खत्म हो चुका था. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी.  2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. 

FR-CSM-2024-Engl-220425 (1) by jha15sachin on Scribd

UPSC CSE 2024 Result Link

  • 1.शक्ति दुबे
  • 2.हर्षिता गोयल
  • 3.डोंगरे अर्चित पराग
  • 4. शाह मार्गी चिराग
  • 5. आकाश गर्ग
  • 6. कोमल पुनिया
  • 7.आयुषी बंसल
  • 8.राज कृष्ण झा
  • 9.आदित्य विक्रम अग्रवाल
  • 10.मयंक त्रिपाठी

इस वैकेंसी के जरिए टोटल 1132 पदों  को भरा जाएगा. जिसमें IAS के लिए 180 पद हैं, उसमें से 73 पद ही अनारक्षित हैं.  24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.  वहीं IPS की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं.  24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं. IFS के लिए 55 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 23 पद अनारक्षित है और बाकि के पद आरक्षित रखें गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-UPSC सिविल सर्विस रिजल्ट 2024 घोषित होने पर कहां और कैसे करें चेक, इसी सप्ताह आने की उम्मीद

Advertisement

Featured Video Of The Day
Usha Vance NDTV EXCLUSIVE: Amber Fort से Agra के Taj Mahal, India Visit पर क्या बोलीं US Second Lady
Topics mentioned in this article