UPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर के 121 पदों के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और एज लिमिट यहां देखें

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने हाल ही में 121 स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट जूलॉजिस्ट और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर के 121 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

UPSC Specialist Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 121 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III,असिस्टेंट जूलॉजिस्ट, साइंटिस्ट बी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां केमिकल मिनिस्ट्री एंड फर्टिलाइजर, पर्यावरण मंत्रालय, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेंट चेंज, परिवार एवं कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय व विभागों के लिए है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए 1 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC Recruitment 2024 Notification PDF

UPSC Specialist Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर- 1 पद

साइंटिस्ट-बी (फिजिक्स रबर, प्लास्टिक एंड टेक्सटाइल)- 1 पद

असिस्टेंट जूलोजिस्ट- 7 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ओटीओ-राइनो-लैरीनोलॉजी (कान, नाक, गला)- 8 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पोर्ट्स मेडिसिन)- 3 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III - 101 पद

UPSC ने 10वीं पास के लिए निकाली नौकरी, भर्ती के लिए वैलिड Driving लाइसेंस जरूरी

UPSC Specialist Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 13 जनवरी 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 1 फरवरी 2024 तक

UPSC Specialist Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स या केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो या केमिकल इंजीनियरिंग टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी या प्लास्टिक इंजीनियरिंग या पॉलीमर एंड रबर टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री हो. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. 

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन 

UPSC Specialist Recruitment 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी ने पद और योग्यता के आधार पर आयु सीमा अलग-अलग तय की है. 30 से 45 साल वाले व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग को दस साल की छूट है. 

Advertisement
UPSC Specialist Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ब्रांच या वीजा या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है. 

Advertisement

Railway Bharti 2024: रेलवे ने निकाली Loco Pilot की भर्ती, 5696 पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल्स देखें

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS