UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर निकाली भर्ती, मात्र 25 रुपये है आवेदन शुल्क

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी की नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित असिस्टेंट आर्किटेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अगले महीने की 3 तारीख तक भरे जाएंगे. भर्ती अभियान के जरिए यूपीएससी 25 रिक्त पदों को भरेगा. 

UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 14 अक्टूबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 3 नवंबर 2023 तक 

NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स ने निकाली बंपर भर्ती, 1000 से अधिक पदों के लिए 12वीं पास करें आवेदन

UPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट डायरेक्टरः 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसरः 12 पद

असिस्टेंट आर्किटेक्चरः 1 पद

ड्रिलर-इन-चार्जः 06 पद

इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरलः 3 पद

शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरलः 1 पद

UPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग रकी गई हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ, नेट स्लेट की परीक्षा पास की हो. वहीं असिस्टेंट आर्किटेक्चर के लिए आर्किटेक्ट में डिग्री, ड्रिलर के लिए माइनिंग, ड्रिलिंग में बैचलर डिग्री हो. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. 

UPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करेगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई के किसी भी ब्रांच से या वीजा कार्ड या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party
Topics mentioned in this article