UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई 

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग की 56 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी फटाफट आवेदन कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 56 पदों पर निकाली भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द खत्म करेगा. ये भर्तियां एरोनॉटिकल ऑफिसर,  प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड- II, साइंटिस्ट 'बी' और असिस्टेंट जियोफिजिस्ट के पदों पर की जानी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

UPSC Recruitment 2023: इन मंत्रालयों में होगी भर्तियां

ये भर्तियां नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, खान मंत्रालय सहित मंत्रालयों में की जाएंगी. 

BPSC 32nd बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 2nd प्रोविजनल आंसर-की के साथ यह आवश्यक सूचना की जारी

UPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण 

  1. एरोनॉटिकल ऑफिसरः 26 पद

  2. प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर: 01 पद

  3. सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड- II: 20 पद

  4. साइंटिस्ट 'बी': 07 पद

  5. असिस्टेंट जियोफिजिस्ट: 02 पद

UPSC Recruitment 2023: आयु सीमा

एरोनॉटिकल ऑफिसर,  प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड- II, साइंटिस्ट 'बी' और असिस्टेंट जियोफिजिस्ट पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी ,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है. 

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक सूचना जारी, ये है पूरा मामला

UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. यह भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए करना होगा.

UPPSC Civil Judge Bharti: यूपी सिविल जज इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, इंटरव्यू का आयोजन 16 से 28 अगस्त तक 

UPSC Recruitment 2023: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. 
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
  • एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं. 
  • इसके बाद आवेदन करें. 
  • अब मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें. 
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. 
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें. 


 

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article