UPSC Recruitment 2022 : यूपीएससी ने कई पदों पर निकाली भर्ती, इन पदों पर चयन इंटरव्यू के जरिए होगा

UPSC Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुल 33 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां स्टोर ऑफिसर, असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई अन्य पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आयोग ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC)  की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

पदों का विवरण (UPSC Recruitment 2022 Details)

स्टोर ऑफिसरः 11 पद

असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट (इंटेलिजेंस): 14 पद

असिस्टेंट प्रोफेसरः 08 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)

स्टोर ऑफिसर: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट (इंटेलिजेंस): उम्मीदवार के पास एप्लाइड जियोलॉजी या जियोलॉजी या इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री या माइनिंग इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास): उम्मीदवार के पास भारतीय विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री होना चाहिए और उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या पीएचडी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद) के लिए उम्मीदवार के पास आयुर्वेद मेडिसिन में डिग्री और इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल एक्ट 1970 की अनुसूची में शामिल विषय / विशेषता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) स्टोर ऑफिसर, असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए 25 रुपये है आवेदन शुल्क. वहीं एसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी/महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना है. डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / एसबीआई की किसी भी शाखा के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है.

Advertisement

आवेदन कैसे करें (How to Apply)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि: 03 मार्च, 2022

 ये भी पढ़ें ः UPSC CSE Exam 2022: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सर्विस परीक्षा फॉर्म, 22 फरवरी है आवेदन करने की आखिरी तारीख

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack को लेकर Mallikarjun Kharge ने PM Modi से कर डाली क्या मांग?| Rahul Gandhi | Congress