UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 7th CPC के तहत मिलेगी सैलरी

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी प्रोसिक्यूटर और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC Recruitment 2022: पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर, 2022 निर्धारित है.

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की इच्छा रखने वाले के लिए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने प्रोसिक्यूटर सहित अन्य कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी की इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 52 रिक्तियों को भरा जाएगा.

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में सरकारी नौकरी का मौका, UPPCL टेक्नीशियन भर्ती

UPSC Recruitment 2022: तारीखें 

पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर, 2022 निर्धारित है. आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जानकरी डिटेल में पाने के लिए उम्मीदवार नीचे उपलब्ध नोटिफिकेशन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उसे पूरा पढ़ सकते हैं. 

UPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC Recruitment 2022: रिक्तियों की जानकारी 

  • प्रोसिक्यूटर : 12 पद
  • स्पेशलिस्ट: 28 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: 2 पद
  • वेटनरी ऑफिसर: 10 पद

लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC Recruitment 2022: कौन कर सकेगा आवेदन 

जो भी उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऊपर दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करके शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.

UPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav