UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने 327 पदों पर निकाली भर्ती, 29 सितंबर तक करें आवेदन

UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की आधिकारिक अधिसूचना जारी की. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 327 पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने 327 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (Engineering Services Preliminary Examination) की आधिकारिक अधिसूचना जारी की. अधिसूचना (UPSC Notification) के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज, 14 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6:00 बजे तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 327 रिक्त पदों को भरा जाएगा. बता दें कि योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले एक ई-प्रवेश प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. यूपीएससी ईएसई भर्ती  (UPSC ESE recruitment) के जरिए 327 पदों पर भर्ती करेगा.

UPSC ESE Official Notification 2023: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो. 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला / एससी / एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

IBPS RRB PO Prelims Result: आईबीपीएस पीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, रिजल्ट लिंक देखें

Advertisement

परीक्षा तिथियां

यूपीएससी यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को करेगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां 

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू: 14 सितंबर 2022 से

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 अक्टूबर, 2022 तक

आवेदन का तरीका

1.सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

2.'नया पंजीकरण' विकल्प पर क्लिक करें और वन टाइम प्रोफाइल बनाएं.

3.अब लॉग इन करें और ESE Prelims 2023 के लिए अप्लाई लिंक पर जाएं.

4.इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.

5.अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा करें.

6.इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

7.अंत में सबमिट किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.

PFRDA Recruitment 2022: असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गोवा में चला बीजेपी का विपक्ष मुक्त अभियान

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: गायब मुद्दे! वादों पर भरोसा या जमीनी हकीकत? | Delhi | AAP vs BJP | City Centre
Topics mentioned in this article