UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम 

UPSC Prelims 2024 Exam: हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन कुछ भाग्यशाली ही यूपीएससी नेम प्लेट के नीचे अपनी तस्वीर खिंचवाने के सपने को पूरा कर पाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2024) को दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक कहा जाता है. इसके बावजूद हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन कुछ भाग्यशाली ही यूपीएससी नेम प्लेट के नीचे अपनी तस्वीर खिंचवाने के सपने को पूरा कर पाते हैं. इस साल की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा होनी अभी बाकी है. इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाना है. यूपीएससी सीएसई 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं और उम्मीदवारों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. यूपीएससी प्रीलिम्स, सीएसएटी (CSAT) पेपर को क्वालीफाइंग पेपर माना जाता है. इसमें पास होना बेहद जरूरी है. यूपीएससी मेन्स और यूपीएससी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने के लिए इस पेपर को पास करना बेहद जरूरी है. उम्मीदवारों को इस पेपर में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा  परीक्षा के तीन चरण होते हैं.

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

पहला चरण यूपीएससी प्रीलिम्स का होता है, जो क्वालीफाइंग होता है. दूसरा चरण यूपीएससी मेन्स और तीसरा चरण यूपीएससी इंटरव्यू होता है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2026 ऑफलाइन मोड में होगी. इसमें कुल 180 वस्तुनिष्ठ-आधारित प्रश्न होंगे, जिनमें 80 प्रश्न सीएसएटी (सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट) से और 100 सामान्य अध्ययन से होंगे. यह परीक्षा 400 अंकों की होती है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलते हैं, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाते हैं.

UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 4 घंटे मिलते हैं. इसमें दो पेपर होते हैं. दोनों पेपरों के बीच एक ब्रेक होगा. सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक जबकि सीएसएटी पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. सामान्य अध्ययन पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.66 अंक काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: Gaza में युद्धविराम के बाद भयावह मंजर, कंकाल बन गए अपनों के शव