UPSC ESE 2024: सिविल सेवा परीक्षा से यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल और नोटिफिकेशन जारी, इस दिन होगी परीक्षा 

UPSC ESE 2024 Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

UPSC ESE 2024 Pre Exam Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल सिविल सेवा, विदेश सेवा, वन सेवा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी ने ईएसई 2024 यानी इंजीनियरिंग सर्विस (प्रीलिमिनरी) एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएससी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा का आयोजन रविवार, 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा. यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, अधिकारी के 1000 पदों के साथ अन्य पद शामिल, पद, योग्यता डिटेल्स देखें

आयोग ने अपने नोटिस में कहा, ''उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित वेन्यू पर अपने ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ जाना होगा. जो उम्मीदवार आवंटित स्थल पर जांच के लिए अपना ई-एडमिट कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों का प्रत्येक सत्र में फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना आवश्यक है.''

UPSC या JEE नहीं है सबसे कठिन परीक्षा, विश्व की सबसे Toughest परीक्षाओं की लिस्ट में चीन की यह परीक्षा सबसे ऊपर

यूपीएससी ईएसई 2024 परीक्षा के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू का. यूपीएससी ईएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 परीक्षा का पहला और दूसरा चरण लिखित होगा. 

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

Advertisement

यूपीएससी ईएसई 2024 शेड्यूल 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमेपज पर “Notice: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2024” लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब एक नया पेज स्क्रीन पर आएगा. 

  • यहां से यूपीएससी ईएसई 2024 नोटिफिकेशन चेक करें और डाउनलोड करके रखें. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India