UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन 

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्केलॉजिकल कमिस्ट्र, डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्केलॉजिकलिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर्स, स्पेशलिस्ट ग्रेड  III और असिस्टेंट प्रोफेसर के 330 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के 300 पद
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्केलॉजिकल कमिस्ट्र, डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्केलॉजिकलिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर्स, स्पेशलिस्ट ग्रेड  III और असिस्टेंट प्रोफेसर के 330 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 13 जून 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

  1. पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ: 4 पद

  2. पुरातत्व में उप अधीक्षण पुरातत्वविद्: 67 पद

  3. सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, एकीकृत मुख्यालय (नौसेना), नागरिक कार्मिक निदेशालय: 4 पद

  4. विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन): 6 पद

  5. विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा): 61 पद

  6. विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी): 39 पद

  7. विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी): 3 पद

  8. विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग): 23 पद

  9. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी): 2 पद

  10. विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग): 2 पद

  11. विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य चिकित्सा): 4 पद

  12. विशेषज्ञ ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी): 7 पद

  13. विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग): 5 पद

  14. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान): 3 पद

  15. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स): 2 पद

  16. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III ओटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (कान, नाक और गला): 3 पद

  17. विशेषज्ञ ग्रेड-III (बाल रोग): 2 पद

  18. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (पैथोलॉजी): 4 पद

  19. स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (मनोरोग): 1 पद

  20. इंटेलिजेंस ब्यूरो में उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी) (डीसीआईओ/टेक): 9 पद

  21. सहायक निदेशक (बागवानी): 4 पद

  22. सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (रसायन): 5 पद

  23. सहायक निदेशक ग्रेड- II (IEDS) (खाद्य): 19 पद

  24. सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (होजरी): 12 पद

  25. सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (चमड़ा और जूते): 8 पद

  26. सहायक निदेशक ग्रेड- II (आईईडीएस) (धातु फिनिशिंग): 2 पद

  27. इंजीनियर एवं जहाज सर्वेक्षक-सह-उप महानिदेशक (तकनीकी): 2 पद

  28. प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - ड्रेस मेकिंग: 5 पद

  29. प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) - इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 3 पद

  30. असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी): 1 पद

India Post Recruitment 2024: डाक विभाग ने बंपर भर्ती का किया ऐलान, ग्रामीण डाक सेवक के 40000 पद जल्द, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र  

यूपीएससी की इस भर्ती के लिए पद के आधार पर योग्यताएं और उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई हैं. योग्यता और उम्र के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें, इसके बाद भी आवेदन करें.

UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए आयोग इंटरव्यू का आयोजन करेगा. अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक हुई तो यूपीएससी उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट करेगा, फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. 

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि, महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी) और बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Featured Video Of The Day
AAP ने किया BJP मुख्यालय का घेराव, Arvind Kejriwal की ED के बाद CBI से गिरफ्तारी पर AAP का विरोध-प्रदर्शन
Topics mentioned in this article