UPSC NDA, NA Result 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मार्क्स जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक  

UPSC NDA & NA 1 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एडीए और एनए 1 परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSC NDA, NA Result 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मार्क्स जारी
नई दिल्ली:

UPSC NDA & NA 1 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एडीए और एनए 1 परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा (NA 1 2023) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को 151वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग और 113वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम  (INAC) के लिए नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए रेकमेन्डड की गई है.

UPSC NDA & NA 1 2023 Result: डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी एनडीए और एनए 1 2023 में कुल 628 उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की है. यह परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए मेडिकल परीक्षा के परिणामों पर विचार नहीं किया.

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें

आयोग ने यह भी बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और यह उम्मीदवारों के जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता के समर्थन में जरूरी दस्तावेजों के सबमिट करने पर निर्भर करता है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 395 भर्तियां होनी हैं. 

यूपीएससी ने एनडीए और एनए उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर पर भी जारी किया है. यूपीएससी ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने मार्क्स डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, वे 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं. 

बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का दूसरा फेज, बीपीएससी ने किया ऐलान, बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर से शुरू

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 मार्क्स 2023 ऐसे डाउनलोड करें |  How to download UPSC NDA, NA 1 marks 2023

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन के अंतर्गत “Marks of Recommended Candidates: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2023” पर क्लिक करें.

  • यूपीएससी एनडीए, एनए I 2023 अंक स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

  • अपने मार्क्स चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India
Topics mentioned in this article