UPSC NDA NA 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, अरमान प्रीत सिंह ने किया टॉप, टॉपर लिस्ट देखें 

UPSC NDA, NA 1 2024 Result 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 641 उम्मीदवार सफल रहे है, जिसमें पंजाब के अरमानप्रीत सिंह ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर हारिद गर्ग और तीसरे स्थान पर निखित राज का नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC NDA NA 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, अरमान प्रीत सिंह ने किया टॉप, टॉपर लिस्ट देखें 
नई दिल्ली:

UPSC NDA, NA 1 2024 Topper List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमिक 1 (NDA 1) और नेवल एकेडमिक (NA 1) परीक्षा 2024 का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 641 उम्मीदवार सफल रहे हैं, जिसमें अरमानप्रीत सिंह ने किया टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर हार्दिक गर्ग और तीसरा स्थान निखिल राज ने प्राप्त किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा 2024 और इंटरव्यू में भाग लिया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते, सटीक तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

एनडीए की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और नेवल एकेडमिक में प्रवेश के लिए कुल 641 उम्मीदवार क्वालीफाई किए हैं. आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते उन्हें जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में अपने अपेक्षित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे. यूपीएससी एनडीए 1 मेरिट लिस्ट 2024 में मेडिकल रिजल्ट पर विचार नहीं किया गया है.

India Post GDS 3rd मेरिट लिस्ट 2024, हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सभी सर्किलों के जारी, डायरेक्ट लिंक

Advertisement

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 2024 टॉपर लिस्ट (UPSC NDA, NA 1 2024 Topper List)

  1. अरमानप्रीत सिंह

  2. हार्दिक गर्ग

  3. निखिल राज

  4. उज्जवल ओला

  5. ओम सेंगर 

  6. एग्रीम यादव

  7. वैभव चौबे

  8. अभिजात रावत 

  9. मानव शर्मा

  10. सुमिचत नेगी

हर साल होती है परीक्षा 

यूपीएससी द्वारा हर साल एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक और एनए यानी नेवल एकेडमिक के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार को नेशनल डिफेंस एकेडमिक के 153वें कोर्स और नेवल एकेडमिक के 115वें नेवल एकेडमित कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article