UPSC NDA, NA 1: यूपीएससी एनडीए-एन 1 का फाइनल रिजल्ट घोषित, 628 उम्मीदवार सफल

UPSC NDA & NA 1 2023: यूपीएससी एनडीए-एन 1 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSC NDA, NA 1: यूपीएससी एनडीए-एन 1 का फाइनल रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UPSC NDA & NA 1 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 27 अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA, NA 1, 2023) का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में कुल 628 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिन उम्मीदवारों ने एनडीए, एनए1 फाइनल परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए रक्षा मंत्रालय के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.

UPSC NDA & NA 1 2023 Final Result link

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से 

16 अप्रैल को हुई थी परीक्षा

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 2023 लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को किया गया था. इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयर फोर्स (Air Force) विंग्स के नेशनल डिफेंस एकेडमिक के 151वें कोर्स और नेवेल एकेडमिक के 113वें इंडियन नेवी एकेडमिक कोर्स (INAC) एडमिशन के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

Indian Railway Job: भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

आयोग ने एक अधिसूचना में कहा, ''सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है  जो उनके द्वारा सीधे अतिरिक्त भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल की शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय को जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता आदि के समर्शन में अपेक्षित प्रमाण पत्र जमा करने के अधीन है.''

यूपीएससी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपीएससी एनडीए, एनए 1, 2023 रिजल्ट के संबंध में अधिक जानकारी उम्मीदवार यूपीएससी की गेट सी पर बने काउंटर से ले सकते हैं. वहीं वे हेल्पलाइन नंबर 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. 

यूपीएससी एनडीए, एनए 1, 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to check UPSC NDA, NA 1, 2023 result 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • होमेपज पर What's New सेक्शन के “Final Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2023” पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही यूपीएससी एनडीए, एनए 1 2023 फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • अब अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए संभाल कर रख लें.  

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Result: Jharkhand की जनता के लिए PM Modi का प्रण | Maharashtra Election Result
Topics mentioned in this article