UPSC NDA II 2025 के लिए आवेदन शुरू, 406 रिक्तियां, PCM के साथ 12वीं पास होना जरूरी, एज लिमिट के साथ अन्य जानकारियां

NDA 2025: यूपीएससी ने एनडीए II 2025 के तहत 406 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनडीए II के लिए आवेदन 17 जून तक खुले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC NDA II 2025 के लिए आवेदन शुरू, 406 रिक्तियां
नई दिल्ली:

UPSC NDA II 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए II ( NDA II 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपीएससी ने एनडीए II के तहत 406 पदों पर भर्ती के लिए 17 साल के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच के बाद यूपीएससी के नए पोर्टल https://upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी एनडीए II 2025 के लिए   आवेदन विंडो 17 जून 2025 रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी.

UPSC NDA II 2025: एनडीए और नौसेना अकादमी रिक्तियां

नेशनल डिफेंस एकेडमिक

सेना: 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित)

नौसेना: 42 (महिला उम्मीदवारों के लिए 5 सहित)

वायु सेना में-

उड़ान: 92 (महिला उम्मीदवारों के लिए 2 सहित)

ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी): 18 (महिला उम्मीदवारों के लिए 2 सहित)

ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी): 10 (महिला उम्मीदवारों के लिए 2 सहित)

नेवल एकेडमिक (10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 36 (महिला उम्मीदवारों के लिए 4 सहित)

NDA के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

सेना विंग: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पैटर्न में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.

वायु सेना और नौसेना विंग और 10+2 कैडेट प्रवेश योजना: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.

12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.

NDA के लिए आयु सीमा 

केवल 1 जनवरी 2007 और 1 जनवरी 2010 के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. 

NDA के लिए आवेदन शुल्क

एनडीए की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि एससी/एसटी उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

NDA की चयन प्रक्रिया

एनडीए चयन प्रक्रिया के दो चरण होते हैं. एक लिखित परीक्षा और दूसरी एसएसबी इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स और जनरल एबिलिटी से प्रश्न होते हैं. मैथ का पेपर 300 अंकों का होता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे मिलते हैं. जनरल एबिलिटी टेस्ट 600 अंकों के लिए होता और इसके लिए 2½ घंटे मिलते हैं. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने का मौका मिलता है. एसएसबी टेस्ट /इंटरव्यू कुल 900 अंकों के लिए होता है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: Ratnagiri में बीच सड़क पर पलटा गैस टैंकर... मच गया हड़कंप | Breaking News
Topics mentioned in this article