Telangana and AP's 100 Candidates Qualify in UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया है. इस बार परीक्षा में कुल 2845 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिसमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लगभग 100 उम्मीदवार हैं. तेलंगाना टूडे की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु भाषी राज्यों से संबंधित लगभग 100 उम्मीदवारों के सिविल सेवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त करने की उम्मीद है. लिखित परीक्षा में पास कर चुके उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की पीडीएफ फाइल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मौजदू है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मेन परीक्षा 2024 दी है, वे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं. सफल उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेना होगा. UPSC CSE Mains Result 2024: डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू के जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. ऐसे में आयोग जल्द इंटरव्यू का शेड्यूल जारी करेगा. यूपीएससी ने कहा कि इंटरव्यू के लिए योग्य सभी उम्मीदवारों को अपना विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) भरना और जमा करना आवश्यक है.
यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जून 2024 में किया गया था, जिसमें 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिसमें 14,625 उम्मीदवार यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए थे. मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था, जिसका रिजल्ट कल जारी किया गया है. यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लगभग 1056 उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सेवाओं सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की जानी हैं.