UPSC Main 2024 Exam Today: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो गई है, जो 29 सितंबर 2024 तक चलेगी. इस परीक्षा में आठ लाख से अधिक उम्मीदवार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा ( UPSC CSE Mains 2024) की पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर 12 बजे तक खत्म हो जाएगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5.30 बजे तक चलेगी. आज सुबह की शिफ्ट में निबंध लेखन पेपर है, हालांकि आज शाम की शिफ्ट में कोई पेपर नहीं है.
Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech - जानें सक्सेस स्टोरी
इन चीजों पर प्रतिबंध
यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा में क्वालीफाई उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को लेकर जाना होगा. इसके साथ ही उन्हें पेन, पेंसिल, ट्रांसपेरेंट वॉटर बोतल, शार्पनर और इरेजर ले जाने की अनुमति है. परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कैमरा, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन पेन ड्राइव, पेजर, स्मार्टवॉच, और डिजिटल डिवाइस आदि को लेकर जाने पर प्रतिबंध है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्रीय सेवाओं और पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण है. अगला और अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा.
आधे घंटे पहले पहुंचनें का निर्देश
यूपीएससी मेंस परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से आधे घंटे पहले पहुंचने का निर्देश जारी दिया गया है. सभी सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले हॉल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. तय समय सीमा में नहीं पहुंचने पर परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
Google Jobs: गूगल में नौकरी, तो सेट है लाइफ, बेहतरीन सैलरी के साथ एम्प्लॉई के लिए बेहिसाब सुविधाएं
यूपीएससी मेंस के लिए ड्रेस कोड
यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन घंटे चलेगी, ऐसे में उम्मीदवार आरामदायक और हल्के कपड़े पहन कर परीक्षा देने जाए. महिला परीक्षार्थियों को गहने, हेवी वर्क एवं पॉकेट वाले कपड़े, भारी जुटे पहनने से बचना चाहिए. महिलाओं को पर्स और वॉलेट भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. महिला और पुरुष दोनों ही परीक्षार्थियों को मेटल की चीजें पहनने से बचना चाहिए.
UPSC Main 2024: एग्जाम शेड्यूल
20 सितंबर- निबंध पेपर
21 सितंबर - सामान्य अध्ययन पेपर I (सुबह का सत्र), सामान्य अध्ययन पेपर II (दोपहर का सत्र)
22 सितंबर - सामान्य अध्ययन पेपर III (सुबह का सत्र), सामान्य अध्ययन पेपर-IV (दोपहर का सत्र)
28 सितंबर- पेपर A- भारतीय भाषा (सुबह का सत्र), पेपर-B अंग्रेजी (दोपहर का सत्र)
29 सितंबर- पेपर-IV (वैकल्पिक विषय पेपर-I) (सुबह का सत्र), पेपर-V (वैकल्पिक विषय पेपर-II) (दोपहर का सत्र)