UPSC: यूपीएससी 9 जून से NDA और NA परीक्षा के लिए शुरू कर सकता है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए डिटेल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 9 जून को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC: यूपीएससी 9 जून से NDA और NA परीक्षा के लिए शुरू कर सकता है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 9 जून को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकता है. यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में चयन के लिए परीक्षा आयोजित करता है. कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. 

यूपीएससी के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

हालांकि, पंजीकरण की स्थिति फिलहाल अस्थायी है, क्योंकि यूपीएससी ने देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए मई-जून में होने वाली परीक्षाओं और भर्ती अभियानों को पहले ही स्थगित कर दिया है. 5 मई से शुरू होने वाली संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए पंजीकरण भी स्थगित कर दिया गया है.

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर परीक्षा और कुछ अन्य इंटरव्यू को भी स्थगित कर दिया गया है. 

बता दें कि यह इस साल की दूसरी एनडीए परीक्षा है. एनडीए और एनए के लिए चयन वर्ष में दो बार लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है, जो यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है. इसके अलावा चयन के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू भी आयोजित किया जाता है. 

इस साल पहली एनडीए परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जा चुकी है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 400 रिक्तियां भरी जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Telangana Truck Accident: तेलंगाना के मेडक में ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, बाल-बाल बची जान
Topics mentioned in this article