UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, 47 रिक्तियां, 4 मार्च तक अप्लाई करें

UPSC IES, ISS 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

UPSC IES, ISS Registration 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैचलर डिग्री वाले व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य यूपीएसई आईईएस, आईएसएस 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  यूपीएसई आईईएस, आईएसएस 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 5 मार्च से 11 मार्च 2025 तक किया जा सकेगा. 

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा

UPSC IES, ISS Exam 2025: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें 12 पद भारतीय आर्थिक सेवा और 35 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं. 

UPSC IES, ISS Exam 2025: उम्र सीमा

अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त, 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उसका जन्म 2 अगस्त, 1995 से पहले तथा 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.

Advertisement

UPSC IES, ISS Exam 2025: कब होगी परीक्षा

आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय आर्थिक सेवा / सांख्यिकी सेवा परीक्षा का आयेाजन 20 जून में किया जाएगा. यह परीक्षा अहमदाबाद, जम्मू,बेंगलुरु कोलकाता,भोपाल लखनऊ,चंडीगढ़ मुंबई,चेन्नई,पटना,कटक ,प्रयागराज (इलाहाबाद),दिल्ली शिलांग,दिसपुर, शिमला,हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और तिरुवनंतपुरम में होगी.

Advertisement

ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

क्या है यूपीएससी आईईएस और आईएसएस सेवाएं 

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) ग्रुप ए प्रशासनिक सेवाएं हैं, जो भारत सरकार के केंद्रीय सिविल सेवा के तहत आती हैं. आईईएस और आईएसएस परीक्षा का आयोजन  यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल किया जाता है. ये सेवाएं नीति निर्माण और आर्थिक नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. आईईएस की स्थापना आर्थिक नीतियों को डिजाइन करने और उन्हें लागू करने के लिए किया गया था. जबकि आईएसएस का गठन विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकीय स्थितियों को समेकित करके बनाया गया है.

Advertisement

UPSC भारतीय आर्थिक सेवा और सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, 47 रिक्तियां, 4 मार्च तक अप्लाई करें

Advertisement

यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2025 के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for UPSC IES, ISS 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2025 के नोटिफिकेशन के लिए नोटिस पर क्लिक करें.

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए क्लिक हियर पर जाएं. आवेदन फॉर्म भरने से पहले इंस्ट्रक्शन लिंक पर क्लिक कर पढ़ लें. 

  • इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. 

  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. 

Featured Video Of The Day
Abu Qatal Killed in Pakistan: अबु कताल के मारे जाने पर क्या बोले पाकिस्तानी पत्रकार?
Topics mentioned in this article